Cashoji app se paise kaise kamaye

कैशोजी ऐप का यूजर इंटरफ़ेस इतना बढ़िया है कि पहली बार आने वाले यूजर्स को पता चल जाता है कि इस Cashoji app se paise kaise kamaye जाते हैं । इस कैशोजी ऐप में किस तरह और कुल कितने ऐसे टास्क हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर पैसे मिलते हैं । साथ ही साथ आपको कैशोजी ऐप से जुड़ी जरूरी बातें भी जानने को मिलने वाली हैं ।

Cashoji app se paise kaise kamaye
Cashoji app se paise kaise kamaye

Daily Login

कैशोजी ऐप में सबसे ऊपर की तरफ गिफ्ट वाला छोटा सा फोटो पर क्लिक करके आपने हर रोज बोनस प्राप्त कर लेना है । जब आप हर रोज दिन में एक बार उसी फोटो पर क्लिक करते हैं तब आपको हर रोज 100 कैशोजी पॉइंट्स मिलते हुए दिखाई देंगे और उस पॉइंट्स को प्राप्त करने के लिए आपने केवल claim बटन पर ही क्लिक करना होता है । अच्छी बात ये है कि इसी गिफ्ट वाले फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको अलग से पॉइंट्स भी मिलते हैं और वह पॉइंट्स मिलते हैं ऐप डाउनलोड करने वाले टास्क के कम्पलीट होने के बाद ।

Cashoji app se paise kaise kamaye

Apps downloading tasks

अधिकतर earning एप्लीकेशन में मुख्य रूप से ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क देखने को मिलते ही हैं । इसमें यूजर्स को बाहरी किसी ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाता है, उसमें अकाउंट बनाने को कहा जाता है या फिर उसकी बजाय अन्य काम यूजर से करवाकर उसे बदले में पैसे दे दिए जाते हैं । अभी हम फोटो में दिखाई दे रहे BeBetta नाम की ऐप पर क्लिक कर रहे हैं ।

Cashoji app se paise kaise kamaye

इस तरह का पेज खुलने के बाद अब इस टास्क को कम्पलीट करने के रूल्स देखने को मिल रहे हैं और वह रूल्स ऊपर के फोटो में बीच में देखने को मिल रहे हैं । रुल यह है कि register now बटन पर क्लिक करने से आपको BeBetta नाम की ऐप डाउनलोड करने को और उसी में रजिस्टर होने को कहा जाएगा यानी अकाउंट बनाने को कहा जाएगा । इतना काम करते ही आपको बदले में 300 कैशोजी पॉइंट्स मिल जाएँगे इसी कैशोजी ऐप में ही ।

अधिकतर ऐप डाउनलोड करने वाले टास्क में मुख्य रूप से आपकोregister now बटन पर क्लिक करने के बाद उस ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाएगा, उसमें अकाउंट भी बनाने को कहा जा सकता है । कुछ ऐप के रूल्स अलग होते हैं जो आपको पढ़ने चाहिए जो उसी पेज में ही देखने को मिल जाते हैं जिसे हमने उदाहरण के तौर पर ऊपर के फोटो में दिखाया हुआ है ।

Referral Program

Cashoji app se paise kaise kamaye

कैशोजी ऐप में सबसे नीचे की तरफ दिल वाले आइकॉन पर क्लिक करने से इसका रेफरल प्रोग्राम खुलकर आता है । इसका रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने के बाद अगर सामने वाला बन्दा 5 ऑफर कम्पलीट कर दे तब आपको और सामने वाले बंदे को 15-15 रूपए मिलेंगे ।

किसी को invite करने के लिए आपने फोटो को देखते हुए रेफरल कोड वाले नंबर पर क्लिक करना है, एक टेक्स्ट मेसेज तैयार होगा उसे आपने किसी को भेज देना है क्योंकि उस मैसेज में आपकी कैशोजी ऐप का रेफरल लिंक होगा और रेफरल कोड । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करने के बाद इस कैशोजी ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें 5 टास्क कम्पलीट करता है तब आपको पैसे मिलेंगे । या फिर इसकी बजाय अगर सामने वाला बन्दा आपका रेफरल कैशोजी ऐप में डालता है तब भी आपको और सामने वाले बंदे को पैसे मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *