Paisa app real or fake

अक्सर नई-नई एप्लीकेशन यूजर्स को टास्क कम्पलीट करने के बदले में पैसे दे देती है । तो क्या पैसा एप्लीकेशन यूजर्स को पैसे देती होगी, इसी की जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं । क्योंकि पैसा एप्लीकेशन जानी जाती है टास्क कम्पलीट करने के बदले में पैसे देने वाली एप्लीकेशन के रूप में ।

Paisa app real or fake
Paisa app real or fake

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पैसा एप्लीकेशन रियल और ऐसा काफी सारे यूजर्स का कहना है । अधिकतर यूजर्स ने बताया है कि जब उन्होंने इस ऐप से पैसे निकाले थे तो 5 मिनट के अंदर ही उन्हें पैसे मिल गए थे । अब इसी बात से अंदाजा आप लगा सकते हैं कि पैसा एप्लीकेशन रियल एप्लीकेशन और और इसमें से अभी के समय में पैसा मिलता आ रहा है ।

अच्छी बात इस पैसा एप्लीकेशन की ये है कि जो भी यूजर्स रिव्यु डालता है इसके बारे में तब कंपनी वाले रिप्लाई जरुर देते हैं । कंपनी की टीम यह जरुर देखती है कहीं किसी यूजर्स को कोई ज्यादा परेशानी तो नहीं आ रही ।

हालाँकि मुझे इस पैसा एप्लीकेशन में कमियाँ काफी देखने को मिली हैं । जैसे कि पैसा एप्लीकेशन में सबसे नीचे की तरफ gaming वाले बटन पर क्लिक करने के बाद जो भी गेम्स दिखाई देती हैं उनमें से किसी भी गेम्स को खेलने पर पैसे नहीं मिलते हैं । इसीलिए आपने केवल home पर दिखाई देने वाले टास्क ही कम्पलीट करने हैं ।

इसके अलावा spin & win नाम का जो टास्क हैं वह तब तक कम्पलीट होता नहीं जब तक आप 500xp xp कम्पलीट नहीं कर देते और यह xp अपने आप ही मिलते हैं ऑफर कम्पलीट करने पर ही जो ऐप डाउनलोड करने वाले टास्क होते हैं । यूजर्स इस पैसा एप्लीकेशन से पैसे नहीं निकाल सकता अगर उसने इस ऐप में कोई ऑफर कम्पलीट नहीं किए होंगे तब । तो कुल मिलाकर बात ये है कि paisa नाम की एप्लीकेशन रियल है अभी के समय में जबकि आने वाले समय में इसके बारे कुछ नहीं बताया जा सकता ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *