पैसा ऐप में पैसे कमाने के कुछ ही तरीके देखने को मिलते हैं । लेकिन उसके अंदर टास्क कई देखने को मिलते हैं, जिन्हें यूजर्स कम्पलीट करके पैसे कमा सकता है । अच्छी बात इसमें यही है कि ज्यादा गेम्स होने के चलते यूजर्स इसमें गेम्स खेलते-खेलते पैसे भी कमा सकता है । लेकिन कुछ गेम्स खेलने पर पैसे नहीं मिलते और उसके बारे आपको आगे जानने को मिलने वाला है ।
Spin & Win
पैसा ऐप में सबसे ऊपर की तरफ गोल चक्करी जैसा निशान देखने को मिलता है । उस चक्करी पर क्लिक करने से स्पिन नाम का टास्क खुलकर आता है, जिसे आप नीचे के फोटो में देख सकते हैं ।
इसमें आपने केवल spin & win नाम के बड़े से बटन पर क्लिक करना होता है । चक्करी घूमते हुए निशान जहाँ लगता है उसी के हिसाब से आपको ईनाम मिलने वाला है । अक्सर इसमें आपको ज्यादा coins काफी कम बार ही मिलने की आशंका होती है । लेकिन स्पिन करने के लिए 500xp जरूरत होती है जबकि मेरे पास केवल 50xp ही थे जिसे आप फोटो में ही सबसे ऊपर की तरफ देखने को मिल जाएगा । xp इक्कठे करने के लिए आपने केवल ऑफर ही कम्पलीट करने हैं जैसे कि ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क, जिसके बदले आपको अपने आप ही xp के सथल-साथ coins भी मिल जाएंगे ।
Gift
पैसा ऐप में सबसे नीचे की तरफ राईट साइड पर एक गिफ्ट वाला फोटो देखने को मिलता है । आपने उसी गिफ्ट वाले फोटो पर क्लिक करना है फिर आपने claim नाम के बटन पर क्लिक करके coins प्राप्त कर लेने हैं । हर रोज 1 coins मिलते हैं और जिसकी वैल्यू 10 पैसे होती है ।
Trending Offers
ट्रेंडिंग ऑफर पर क्लिक करने से इस तरह का पेज आपके सामने खुलकर आने वाला है । इसमें आपने उस बैनर पर क्लिक करना हैं जिसे आप कम्पलीट करना चाहते हैं । उस बैनर पर क्लिक करने एक बाद आपको ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है और उसी पेज पर डाउनलोड बटन भी होता है । डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप वापिस उसी पेज पर आते हैं तब आपने फोटो को देखते हुए ongoing बटन पर क्लिक करना होता है ।
फिर आपने फोटो को देखते हुए फोटो पर दुबारा से क्लिक करना है ।
अब इसमें आपको कई रूल्स देखने को मिलते हैं जो आपने कम्पलीट करने हैं । जैसे कि आपने get नाम के बटन पर क्लिक करके सबसे पहले mobikwik ऐप डाउनलोड करनी है । अगर आपने पहले से ही बैनर पर क्लिक करके mobikwik ऐप डाउनलोड कर ली थी तब आपने सीधा ही mobikwik ऐप को ओपन करके उसमें अकाउंट बनाना है । अकाउंट बनाने अपर 46 coins मिलते हैं । अगर आप mobikwik ऐप में kyc कम्पलीट करते हैं तब आपको मिलेंगे अलग से 466 coins । यह सब रूल्स आप ऊपर के फोटो में देख सकते हैं ।
Gaming Offers
पैसा ऐप में सबसे नीचे की तरफ अधिकतर गेम्स ही होती हैं । अगर आप ऊपर की तरफ गेमिंग ऑफर्स वाले बैनर पर क्लिक करते हैं तब भी आपको गेम्स ही देखने को मिलेंगी । हमने पैसा ऐप में सबसे नीचे की तरफ एक ऐप को ओपन करने वाले हैं ।
अब नया पेज जो खुलकर आया है उसमें उस टास्क को कम्पलीट करने का प्रोसेस बताया हुआ है । आपने install नाम के बटन पर क्लिक करके ice cream नाम के ऐप को डाउनलोड करना है, उसमें आपने लेवल कम्पलीट करने हैं । जैसे-जैसे लेवल आप उस डाउनलोड की जाने वाली नई ऐप में कम्पलीट करेंगे वैसे-वैसे coins आपको मिलेंगे जिसकी डिटेल्स आप ऊपर के फोटो में देख सकते हैं ।
Survey Offers
पैसा ऐप में ऊपर की तरफ चलता-फिरता बैनर देखने को मिलता है, उसी में ही एक सर्वे नाम का बैनर देखने को आपको मिलने वाला है । उस बैनर पर क्लिक करने से आपको काफी सारे सर्वे देखने को मिल जाएँगे । उस सर्वे को कम्पलीट करने में कितना समय लग सकता है, उसके बदले कितने coins मिलेंगे उसकी डिटेल्स वहां पर ही देखने को मिल जाती है । सर्वे में आपसे सवाल पूछे जाएंगे जबकि आपने केवल जवाब ही देने हैं वों भी केवल टिक का निशाँ लगाते हुए ।
Referral Program
पैसा ऐप में सबसे नीचे की तरफ referral नाम के बटन पर क्लिक करने से इस तरह का ही पेज खुलकर आता है । उसमें आपको किसी को invite करने का तरीका मिलेगा । आपने फोटो को देखते हुए invite friends नाम के बटन पर क्लिक करना है जो जो भी मैसेज तैयार होगा, उसे आपने अपने दोस्तों को भेज देना है । उस मैसेज में इस पैसा ऐप का सादा सा डाउनलोड लिंक और रेफरल कोड होता है । सामने वाले बंदे ने आपके रेफरल कोड को उसी पैसा ऐप में डालना है जिसके बदले में आपको बोनस तभी मिलेगा अगर सामने वाला बन्दा कम से कम एक ऑफर कम्पलीट कर देता है ।