हो सकता है आप यह ना जानते हों कि अब तक प्लूटो एप्लीकेशन ने 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हासिल किए हैं । लेकिन फिर भी अधिकतर यूजर्स खुश नहीं है अब इस ऐप से । पहले अधिकतर यूजर्स खुश थे इस प्लूटो एप्लीकेशन से और उसका कारण पैसे का सही समय पर मिल जाना ही था । तो चलिए जानते हैं कि क्या अभी के समय में प्लूटो एप्लीकेशन यूजर्स को काम करने के बदले में पैसे देती भी है या नहीं ।
अभी तो प्लूटो एप्लीकेशन में जो पैसे बनता है वह पैसा यूजर्स को नहीं मिलता है । अधिकतर यूजर्स के रिव्यु को देखते हुए हमने यह देखा है कि कुछ समय पहले प्लूटो एप्लीकेशन में जो पैसा बनता है वह पैसा यूजर के खाते तक सही ढंग से पहुँच जाता है । लेकिन अब प्लूटो एप्लीकेशन में बनने वाला पैसा जितनी बार भी यूजर निकालने की कोशिश कर रहा है उतनी बार रिक्वेस्ट फेल हो रही है ।
फोटो में आपको देखने को मिल जाएगा कि पहले withdraw किया जाने वाला पैसा पेंडिंग में पड़ा रहता है, उसके बाद वह जब फेल होता है तब सारे पॉइंट्स वापिस प्लूटो एप्लीकेशन में ही जाकर जमा हो जाते हैं । यानी प्लूटो एप्लीकेशन से पैसा निकलता नहीं है अब के समय में । जिसके कारण यूजर्स इस प्लूटो एप्लीकेशन में पैसे तो बना रहे हैं लेकिन उन्हें यहाँ से पैसे नहीं मिल रहे हैं । इसका मतलब प्लूटो एप्लीकेशन फेक है ।