Pluto app referral code

प्लूटो एप्लीकेशन के इस 126708463 रेफरल कोड को डालने से आपको 30 हजार coins अलग से मिलने वाले हैं जिसकी वैल्यू 3 रूपए होती है ।

Pluto app referral code

इस 126708463 रेफरल कोड को डालने के लिए आपने प्लूटो एप्लीकेशन में जाना है, उसमें सबसे नीचे की तरफ दिखाई दे रहे enter invite code नाम के बैनर एक साथ बने नीले रंग के बटन पर क्लिक करना है ।

Pluto app referral code

उसके बाद जो नया पेज खुलकर आया है उसमें आपने फोटो को देखते हुए रेफरल कोड डालकर accepted इनविटेशन बटन पर क्लिक कर देना है । ऐसा करते ही आपको 10 हजार coins तो तुरंत ही मिल जाएँगे । लेकिन इससे पहले आपने enter invite code नाम के बैनर के साथ बने नील रंग के जिस बटन पर क्लिक किया था, उसी बटन पर आपने दुबारा क्लिक करना है, जिससे आपको 20 हजार coins फिर से मिलेंगे ।

Pluto app referral code

अगर आप प्लूटो एप्लीकेशन के माध्यम से किसी को रेफर करते हैं तब आपको 10 हजार से ज्यादा coins, सामने वाला बंदे को 10 प्रतिशत हिस्सा कंपनी की तरफ से आपको मिलेगा और सामने वाले बंदे ने आगे जिसको invite किया होगा उसका 5 प्रतिशत हिस्सा आपको मिलने वाला है । किसी को invite करना है तो ऐसे में आपने प्लूटो एप्लीकेशन में सबसे नीचे की तरफ invite बटन पर क्लिक करना है ।

जब आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आए तब आपने invite to win नाम के बटन पर क्लिक करके अपनी इस ऐप का रेफरल लिंक किसी को भेजना है । चाहे तो आप किसी को invite करने के लिए रेफरल लिंक भेजने की बजाय रेफरल कोड भी भेज सकते हैं । अपनी प्लूटो एप्लीकेशन का रेफरल देखने या कॉपी करने के लिए आपने फोटो को देखते हुए copy नाम के बटन पर क्लिक करना है । आपका जो रेफरल कॉपी होगा उसे आपने उस बंदे को भेजना है जो बन्दा प्लूटो एप्लीकेशन में आपका रेफरल कोड डालता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *