प्लूटो ऐप में पैसे कमाने के तरीके ही इतने सारे हैं कि आपको यह तय करना मुश्किल हो जाने वाला है कि कौन से टास्क कम्पलीट किया जाए । इसीलिए हर टास्क ही प्लूटो ऐप में टास्क कम्पलीट करना ठीक नहीं बल्कि कुछ ही कम्पलीट करना चाहिए टास्क । प्लूटो ऐप में जितने भी टास्क होंगे उन हर टास्क के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले हैं, इससे आपको हर टास्क के बारे में अच्छे से पता चलने वाला है ।
आर्टिकल पढ़कर
आर्टिकल पढ़ने पर तकरीबन 11 coins मिलते हैं । प्लूटो ऐप के खुलते ही सामने ही एक-एक करके खबर देखने को मिलेगी आपको जो आर्टिकल के रूप में होती हैं । आपने उन आर्टिकल पर क्लिक करना है और उसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए चले जाना है । ऐसा करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन मेंबीच की तरफ आपको coins देने के लिए claim नाम का बटन देखने को मिलेगा । आपने बस उसी बटन पर क्लिक करके coins ले लेने हैं ।
विडियो देखकर
हर विडियो दिखने पर 11 coins मिलते हैं । इसके लिए आपने प्लूटो ऐप में सबसे नीचे की तरफ video नाम के बटन पर क्लिक करना होता है और कम से कम 4 सेकंड की विडियो देखनी होती है । 4 सेकंड तक की विडियो देखते ही आपको 11 coins तुरंत मिल जाते हैं और उसका मैसेज नीचे की तरफ ही देखने को मिल जाता है ।
Daily Check in
डेली चेक in नाम के इस टास्क पर हर रोज क्लिक करके हर रोज coins प्राप्त कर लेने होते हैं । इसके लिए आपने प्लूटो ऐप में सबसे नीचे की तरफ earn money नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे daily check in बटन पर क्लिक करके बोनस प्राप्त कर लेना होता है ।
Best Offer
प्लूटो ऐप में बेस्ट ऑफर नाम का यह टास्क अभी उपलब्ध नहीं है । इसमें आपको केवल ऐप डाउनलोड करने को, उसमें अकाउंट बनाने का या फिर हो सकता है कोई अन्य काम करने को कहा जा सकता है ।
Fyber
fyber नाम के टास्क पर क्लिक करने से आपको सर्वे कम्पलीट करने को कहा जा सकता है या फिर गेम्स खेलने को । फ़िलहाल अभी हम fyber नाम के टास्क पर क्लिक कर रहे हैं ।
अब नया पेज जो खुलकर आया है उसमें गेम्स और सर्वे देखने को मिल रहे हैं । उनमें से हम पहले वाले टास्क पर क्लिक कर रहे हैं और वह एक सर्वे है ।
अब इस सर्वे को कम्पलीट करने से ज्यादा coins मिलते हैं । हालाँकि इसमें 18 लाख से ज्यादा coins नहीं कमा सकते । हरे रंग के बटन पर क्लिक करने से सर्वे शुरू होगा । जिसमें आपसे सवाल पूछे जाएंगे और बदले में आपको जवाब देने हैं । सही जवाब देने पर वह सर्वे पास होगा और आपको मिल जाएँगे coins, जितने मिलने होंगे ।
Win
विन नाम के इस टास्क पर क्लिक करने के बाद आपको स्पिन करने को कहा जाएगा । उसमें अलग-अलग ईनाम रखे हुए होते हैं जैसे कि एप्पल कंपनी का समान और कुछ गिफ्ट । एप्पल कंपनी का कोई भी समान तो आपको मिलेगा ही नहीं क्योंकि ऐसा यूजर्स को बेवकूफ बनाने के लिए ही किया जाता है । इसमें आपको केवल गिफ्ट ही मिल सकता है । प्लूटो ऐप में विन नाम का टास्क कम्पलीट करने की कोई जरूरत नहीं है ।
Appluck
प्लूटो ऐप में appluck नाम का यह टास्क मेरे हिसाब से किसी काम का नहीं है और यह किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर ही खुलता है । इसमें पैसे कमाने का प्रोसेस लम्बा होने के चलते अक्सर यूजर्स इसमें टास्क कम्पलीट नहीं करते हैं ।
रेफरल कोड डालकर
रेफरल कोड डालने से बोनस 30 हजार coins मिलते हैं । इसके लिए आपने फोटो को देखते हुए बीच में enter invite code नाम के बटन पर क्लिक करना होता है ।
इसके बाद फोटो में देखते हुए आपने रेफरल कोड छोटे से बॉक्स में डालना होता है ताकि आपको 10 हजार coins फ्री में मिले । इसके बाद अगर आप एक स्टेप बेक आकर enter invite code नाम के बटन पर दुबारा से क्लिक करके हैं तब आपको 20 हजार coins दुबारा फिर से मिल जाएंगे ।
Apps downloading tasks
इसके बाद प्लूटो ऐप में earn money नाम के पेज के नीचे की तरफ अलग-अलग एप्लीकेशन देखने को मिल जाती हैं । उनमें से आपने किसी एक बैनर पर क्लिक करना होता है । फिर आपके सामने छोटा सा पगे खुलकर आएगा, जिसमें रूल्स लिखे हुए होंगे । उसमें रूल्स मुख्य रूप से यही होते हैं कि उसमें आपको एक बटन दिखाई देगा । उस बटन पर क्लिक करने एक बाद जो भी आपको ऐप डाउनलोड करने को कहा जाएगा वह ऐप डाउनलोड करनी हैनोर उसमें अकाउंट बनाना है ।
रेफरल प्रोग्राम
प्लूटो ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने पर आपको 10 हजार से ज्यादा coins मिलने वाले हैं । अच्छी बात ये है कि सामने वाला बन्दा जितनी बार प्लूटो ऐप से कमाई करता रहेगा उस वैल्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा आपको कमीशन के तौर पर मिलेगा । अगर सामने वाले बंदे ने आगे किसी को invite किया तो उस बंदे का 5 प्रतिशत हिस्सा आपको कंपनी की तरफ से फ्री मिलेगा ।
प्लूटो ऐप से किसी को invite करने के लिए आपने फोटो को देखते हुए सबसे नीचे की तरफ बने invite नाम के बटन पर क्लिक करना है । फिर उसी पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे जाने के बाद आपको invite to win नाम का बटन देखने मिलेगा । उसी बटन पर क्लिक करने से रेफरल लिंक तैयार होगा जो आपने किसी को भेजना है । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके प्लूटो ऐप को जब वह डाउनलोड करता है और उसमें काम करता है तब उस हिसाब से आपको बोनस मिलता जाएगा ।