रिवॉर्ड बडी ऐप का यूजर इंटरफ़ेस ऐसा ही है जैसे कि रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन में और दोनों में टास्क एक जैसे ही हैं । यहाँ हम बताने वाले हैं कि रिवॉर्ड बडी ऐप में किस तरह के टास्क को कैसे कम्पलीट करना होता है और कौन से टास्क को कम्पलीट करने पर कमाई सही ढंग से होती है ।
Play Time Games
Play time games नाम के बैनर पर क्लिक करने से आपको केवल गेम्स ही देखने को मिलेगी । उसमें गेम को डाउनलोड करना है, उसे कुछ मिनट के लिए ओपन करके छोड़ देना है और बदले में coins मिल जाते हैं ।
फोटो में आप देख सकते हैं कि गेम दिखाई दे रही है । इसमें हमने coins को हाईलाइट किया हुआ है । उसमें यह बताया गया है कि 1 मिनट किसी गेम को ओपन करने पर बदले में 4 coins मिल जाएंगे । इसके लिए आपने play now नाम के बटन पर क्लिक करना होता है और सीधा ही जो आपको गेम डाउनलोड करने को कहा जाएगा, उसे ही आपने डाउनलोड करने के बाद कुछ मिनट के लिए ओपन करके छोड़ देना है । जो गेम आपने डाउनलोड की गई होगी वह my games नाम एक सेक्शन पर जाकर जमा होता है जिसका फोटो आप ऊपर देख सकते हैं ।
Pubscale Offerwall और New Offers
अगर आप new offers नाम के बैनर पर क्लिक करते हैं तब pubscale टास्क ही ओपन हो जाता है । अभी हमने pubscale टास्क पर क्लिक कर दिया है । इसमें आपको कई एप्लीकेशन दिखाई दे रही होंगी । इनमें से मैं किसी एक एप्लीकेशन पर जैसे ही क्लिक करता हूँ तो उसी वक्त गूगल प्लेस्टोर एप्लीकेशन खुलने के बाद वही एप्लीकेशन मुझे दिखाई देगी जिस एप्लीकेशन वाले बैनर पर मैंने क्लिक किया था । वह ऐप डाउनलोड करने के बाद मुझे वापिस इसी रिवॉर्ड बडी ऐप में आ जाना है । फिर फोटो को देखते हुए ongoing offers वाले बैनर पर क्लिक करना होता है ।
फिर फोटो को देखते हुए मैं एप्लीकेशन वाले बैनर पर क्लिक करूंगा ।
आपने जो ऐप डाउनलोड की हुई होगी उसमें आपने अकाउंट बनाना है और kyc कम्पलीट करनी है । यह काम करते ही 513 coins रिवॉर्ड बडी ऐप में आ जाएंगे और यही रूल्स ऊपर के फोटो में हमने मार्क किए हुए हैं ।
Everflow Offerwall
Everflow offerwall में होता यही है कि आपको गेम्स दिखाई देंगी और उसमें आपने कुछ ना कुछ कम्पलीट करना होता है जैसे कि लेवल, मीटर या कोई अन्य टास्क । इसमें मैं किसी एक गेम पर क्लिक कर रहा हूँ ।
अब मुझे proceed to offer बटन पर क्लिक करके वह गेम डाउनलोड करनी है जिसका नाम फोटो में देखने को मिल रहा है और वह गेम आपके सामने अपने आप ही डाउनलोड करने के लिए खुलकर आ जाएगी । उस गेम को को डाउनलोड करने के बाद आपने उसमें world कम्पलीट करना है क्योंकि उसी के आधार पर coins आपको मिलते जाएँगे जिसके रूल्स हमने ऊपर के फोटो में मार्क किए हुए हैं ।
Notik Me Offerwall
Notik offerwall नाम का यह टास्क उतना अच्छा नहीं और ना ही इसे अधिकतर यूजर्स कम्पलीट करते हैं क्योंकि इसे कम्पलीट करने अक प्रोसेस लम्बा चला जाता है । फोटो में आपको एक टस्क देखने को मिल रहा होगा । यहाँ बताया गया है कि बड़े से बटन पर क्लिक करने के बाद join होना है, उसमें 2000 पॉइंट्स इक्कठे करने हैं, उसी पॉइंट्स से कुछ खरीदना है और ऐसा काम करते ही coins आ जाएँगे इस रिवॉर्ड बडी ऐप में और उसकी संख्या ऊपर के फोटो में आप देख सकते हैं जोकि है 43200 coins ।
App Task और Ad Jump
App Task और Ad Jump ये दोनों एक ही तरह के मिलते जुलते टास्क हैं क्योंकि इसमें केवल एप्लीकेशन ही होती हैं । उन ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाने को कहा जाता है और बदले में कुछ coins यह एप्लीकेशन यूजर्स को दे देती है । हम fantoss नाम की ऐप वाले बैनर पर क्लिक कर रहे हैं ।
इस ऐप में क्या करना है उसके रूल्स हमने ऊपर के फोटो में हाईलाइट करके रखे हुए हैं । बताया ये गया है कि click + sign up बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही fantoss ऐप अपने आप आपके सामने दिखाई दे जाएगी । आपने उसे डाउनलोड करना है, उसमें अकाउंट बनाना है और उस ऐप को 4 से 5 दिन के लिए एक बार ओपन करने के बाद बंद कर देना है यानी पहले 5 दिन उस ऐप को हर रोज ओपन करने के बाद बंद कर देना है । ऐसा करने के बाद आपको मिल जाएंगे 500 coins जिसकी वैल्यू होती है 5 रूपए ।
Daily Login
डेली लॉग इन में हर रोज आपने एक बार coins कलेक्ट कर लेने हैं । यह टास्क तभी एक्टिवेट होता है जब आप इस एप्लीकेशन में कम से कम एक टास्क कम्पलीट कर देते हैं । हालाँकि आपको डेली लॉग इन बोनस प्राप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि coins बहुत ही कम मिलते हैं और इससे समय ही ज्यादा बेकार चला जाता है ।
Refer and earn
रिवॉर्ड बडी ऐप के रेफरल प्रोग्राम की बात करें तो आप फोटो को देखते हुए अपना रेफरल कोड कॉपी करने के बाद किसी को भेजो । फिर सामने वाला बन्दा इस रिवॉर्ड बडी ऐप को कहीं से भी डाउनलोड करने के बाद वह आपका रेफरल कोड डालेगा और आपको मिल जाएगा तुरंत ही 100 coins जबकि सामने वाले बंदे को मिलते हैं 250 coins ।
किसी को रेफरल कोड भेजने की बजाय चाहे तो आप अपनी एप्लीकेशन का रेफरल लिंक किसी को भेज सकते हैं और यह रेफरल लिंक अपने आप तैयार हो जाता है । सामने वाले बंदे को रेफरल लिंक भेजने के बाद सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस रिवॉर्ड बडी ऐप को डाउनलोड करके जब उसमें अकाउंट बनाता है तब उसे 250 coins और आपको 100 coins मिलेंगे ।
Youtube और Telegram
रिवॉर्ड बडी ऐप को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे की तरफ जाने पर आपको यूटयूब और टेलीग्राम नाम के बैनर में दो बटन मिलते हैं । उस बटन पर क्लिक करने के बाद जैसे ही कोई पेज खुल जाता है उसके बाद आपके वापिस ऐप में आ जाना है आपको बदले में 10-10 coins मिल जाएंगे । हालाँकि इसमें रिवॉर्ड बडी ऐप बनाने वाली कंपनी के यूटयूब चैनल और टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं है ।