भारत कैश ऐप में पैसे कमाने हैं तो ऐसा किया जा सकता है । इसमें अलग-अलग तरह के कुछ ही टास्क हैं लेकिन उसी टास्क में और भी कई काम मिल जाते हैं करने को । उसमें काम करने पर हमें बदले में coins मिलते हैं । वही coins अपने आप ही रूपए में बदल जाते हैं जब उसे यहां से निकालने की बारी आती है । अच्छी बात इस ऐप कि ये है कि इसमें से पैसे मिल जाते हैं ।
Survey Rewards
सबसे पहले सर्वे रिवार्ड्स देखने को मिलता है उस बैनर पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलकर आता है । उसमें आपने किसी भी एक सर्वे पर क्लिक करना होता है ।
इस टास्क में यूजर से बेसिक सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब हमें टिक लगाकर ही देने होते हैं । तकरीबन 15 सवाल पूछे जाते हैं । सही जवाब होने पर ही यहां से coins ज्यादा मिलते हैं । जबकि सवाल का जवाब गलत होने पर हो सकता है coins कम मिले या फिर वह सर्वे कैंसिल भी हो सकता है ।
Spin & win
स्पिन & win नाम के इस टास्क पर क्लिक करने से आपको बड़ी सी चक्करी देखने को मिलने वाली है । उसमें केवल आपने स्पिन बटन पर क्लिक करना होता है । चक्करी घूमना शुरू होगी, उसकी सुई जहाँ आकर रूकती है उसमें जो गिफ्ट होगा वो मिलेगा । केवल coins ही मिलते हैं । हालाँकि स्पिन करने के लिए 100 coins यूज होते हैं और बदले में coins इससे कम भी मिल सकते हैं या फिर इससे ज्यादा भी । हालाँकि स्पिन & विन वाला यह टास्क अनलॉक होता तभी है अगर आप 1 ऑफर कम्पलीट करते हैं, जिसकी जानकारी हमने सबसे नीचे की तरफ दी हुई है ।
Games
भारत कैश ऐप में गेम्स ना एक छोटे से बैनर पर क्लिक करने से आपको काफी सारी गेम्स देखने को मिलने वाली हैं । लेकिन उसमें से किसी भी गेम को खेलने पर कोई भी coins मिलते नहीं है । बल्कि आपकी तरफस इ गेम खेलने अपर कमाई केवल कंपनी वालों को ही होती है ना कि आपको । क्योंकि यह गेम किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर ही खुलती है ।
Offers
इस भारत कैश ऐप में ऑफर्स बहुत सारे देखने को मिलते हैं । वह एप्लीकेशन ही होती हैं जिन्हें हमको डाउनलोड करने को कहा जाता है और उसमें अकाउंट बनाने को कहा जाता है । उदाहरण के तौर पर हम अभी tide नाम की एप्लीकेशन वाले बैनर पर क्लिक कर रहे हैं ।
इस टास्क को कम्पलीट करने में कुल 14970 coins मिलेंगे । इसके लिए मुझे get बटन पर क्लिक करके टाइड ऐप डाउनलोड करनी है । इसके बाद उस टाइड ऐप में जो कुछ भी करना है उसकी डिटेल्स ऊपर के फोटो में हमने हाईलाइट की हुई है । रुल ये है कि टाइड ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाना है और उसमें KYC कम्पलीट करनी है । यही काम करते ही यहां पर coins तो काफी ज्यादा मिलने वाले हैं जो काफी अच्छी बात है ।
ऑफर्ऑस तो एक ही हैं लेकिन एप्लीकेशन काफी सारी देखने को मिल जाती हैं । जिसकी वजह से यूजर ज्यादा ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाकर पैसा बनाना शुरू कर सकता है ।
Daily Bonus
भारत कैश ऐप में सबसे ऊपर की तरफ गिफ्ट नाम अक छोटा सा फोटो देखने को मिलता है । उस गिफ्ट वाले फोटो पर क्लिक करने से आपको कुछ coins मिल जाएंगे, मुझे तो 2.5 coins मिले थे । एक बार वह बोनस प्राप्त कर लेने के बाद वही गिफ्ट वाला फोटो सीधा अगले दिन ही दिखाई देता है क्योंकि यह बोनस दिन में केवल एक बार ही मिलता है ।
Referral Program
किसी को invite करने के लिए आपने भारत कैश ऐप में सबसे नीचे की तरफ refer बटन पर क्लिक करने से रेफरल प्रोग्राम का पेज खुलकर आता है । उसमें आपने केवल फोटो को देखते हुए अपना रेफरल कोड कॉपी करके किसी को भेजना है । सामने वाला बन्दा इस भारत कैश ऐप को डाउनलोड करके जब उसमें अकाउंट बनाएगा तब वह आपका रेफरल कोड डालेगा । इसके बाद जब वह कम से कम 3 ऑफर कम्पलीट करता है तब आपको 5% कमीशन मिलेगा ।
अगर आप फोटो को देखते हुए अपना रेफरल लिंक किसी को भेजते हैं तब ऐसे में सामने वाला बन्दा उस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें वह केवल कम से कम 3 ऑफर कम्पलीट करेगा । यह काम करते ही आपको 5% कमीशन मिल जाएगा ।