कैश वोल्फ ऐप में टास्क की संख्या कम है, इसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है और इस ऐप में से पैसे भी बनते हैं । हम इस विडियो में बताने वाले हैं कि कैसे आप इस कैश वोल्फ ऐप में कौन-कौन से टास्क को कम्पलीट करके यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं ।
CPX Research
CPX Research वाले टास्क में कई सर्वे देखने को मिलते हैं । उन सर्वे को कम्पलीट करने पर कितना समय लगेगा और बदले में कितने coins मिलने हैं इसी की डिटेल्स साथ में ही देखने को मिल जाती है । इसमें किसी एक बैनर पर क्लिक करने से सर्वे शुरू होता है । उसमें आपसे सवाल पूछे जाने हैं और बदले में आपने केवल उन सवालों के जवाब देकर सर्वे कम्पलीट करना है ।
Torox
इस टास्क में केवल गेम्स ही होती हैं । अभी हम किसी एक गेम पर क्लिक कर रहे हैं ।
अब मैं सबसे नीचे की तरफ दिखाई देने वाले बटन पर क्लिक करके उसी गेम को डाउनलोड करके उसमें टास्क कम्पलीट करूंगा । जैसे कि मुझे वर्ल्ड कम्पलीट करने हैं । वर्ल्ड कम्पलीट करने के आधार पर ही कई बार coins इसमें हमें मिलते हैं ।
Lootably
Lootably पर क्लिक करने से आपको केवल एप्लीकेशन ही दिखाई देंगी । उसमें दिए गए बटन पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाने के बदले में ही coins दिए जाते हैं ।
Play Games
इसमें आपको कुछ ही गेम्स देखने को मिलती हैं । उदाहरण के तौर पर हम किसी एक बैनर पर क्लिक कर रहे हैं ।
अब play now बटन पर क्लिक करके जो मुझे डाउनलोड करने को कहा जाएगा उसी को मुझे डाउनलोड करना है और उसे मुझे 1 मिनट के लिए ओपन करके रखना है । यह काम करते ही 2 coins मिल जाएंगे । दुबारा फिर से उसी ऐप को यानि उसी गेम को 1 मिनट के लिए ओपन करके रखने पर 2 coins मिल जाएंगे । आगे के रूल्स भी ऊपर के पेज में देखने को मिल जाते हैं ।
Invite Freinds
कैश वोल्फ ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने पर 50% लाइफटाइम कमाई होती रहेगी । इसके लिए फोटो को देखते हुए invite freinds वाले बटन पर क्लिक करना होता है । एक रेफरल लिंक अपने आप तैयार होगा, उसे आपने किसी को भेजना होता है । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें जैसे-जैसे कमाई करना शुरू करता है उसी हिसाब से ही आपको कमाई होती रहेगी ।
फोटो में आपको यह देखने को मिलने वाला है कि कितने लोगों को invite करने पर आपको क्या गिफ्ट मिलने वाला है अलग से । हालाँकि सबसे महंगा गिफ्ट iphone 15 है जो उसी पेज को स्क्रॉल करने के बाद नीचे की तरफ ही देखने को मिल जाने वाला है ।
Play Quiz
Play Quiz में होता यही है कि आपसे मैथ से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि 2+2 कितने होते हैं । इस तरह के बेसिक सवालों के जवाब देने के बाद मात्र 1 से 2 स्टार ही मिलते हैं न कि coins और इतने स्टार मिलना बहुत ही कम है ।