mRupee app real or fake

mRupee एप्लीकेशन में टास्क कम्पलीट करने वाले अधिकतर यूजर्स को पैसे मिले हैं । लेकिन ऐसा मैं देख रहा हूँ कि कुछ यूजरस को इसमें से पैसे नहीं मिल रहे हैं और यह बात सच भी है । हमने एस देखा कि यूजर्स जब इस ऐप से पैसे निकालने के लिए redeem कोड का सहारा लेते हैं उन्हीं को ऐसी प्रॉब्लम कभी-कभी देखने को मिलती है ।

mRupee app real or fake
mRupee app real or fake

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस mRupee एप्लीकेशन से पैसे मिलते हैं । इसका मतलब यह ऐप रियल है । अच्छी बात यह है कि इस mRupee एप्लीकेशन में जमा पैसों को UPI, paytm और phonepe में ट्रान्सफर करना हो तब तुरंत ही ट्रान्सफर हो जाता है । लेकिन कुछ यूजर्स ने बताया कि उन्होंने mRupee एप्लीकेशन में जमा पैसों को अलग-अलग गिफ्ट कार्ड के माध्यम से बाहर निकालना था और उसके बदले में redeem कोड मिलता था जो मिला नहीं । क्योंकि रेडीम कोड सबमिट करके ही पैसे मिलते हैं । redeem कोड नहीं मिलने के कारन वे यूजर इस ऐप को फेक बता रहे थे ।

वहीं दूसरी तरफ यूजर्स ने बताया की उन्होंने कंपनी को मेसेज भी भेजा था तब भी कुछ बार कंपनी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जबकि कुछ को पैसे शायद मिल भी गए होंगे । इससे हमें यह पता चलता है कि आपने इस mRupee एप्लीकेशन से पैसे निकालने हैं तो ऐसे में UPI, फ़ोनपे या फिर paytm का ही सहारा लीजिए ना कि अन्य गिफ्ट कार्ड्स का ।

एक यूजर ने बताया कि उन्होंने इस ऐप में जिस टास्क को कम्पलीट करने पर ज्यादा coins मिलने थे उसे पहले coins पहले तो दे दिए । उसके बाद वही coins उसे छीन लिए । हो सकता है इस एप्लीकेशन में कोई समस्या चल रही है । हालाँकि हमने ऐसा देखा कि इस ऐप में शामिल MM wall, TH सर्वे, ML सर्वे और YM टास्क कम्पलीट करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इन टास्क पर क्लिक करने से अन्य वेबसाइट खुलकर आती है जिसमें टास्क कम्पलीट करने पर कोई coins मिलते नहीं और ऐसा कुछ यूजर्स का भी कहना है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *