कंपनी ने इस mRupee ऐप में रेफरल कोड का कोई आप्शन दिया नहीं हुआ है बल्कि इसमें केवल रेफरल लिंक ही है और उसे हमने सबसे नीचे की तरफ दिया हुआ है । हालाँकि रेफरल लिंक के माध्यम से mRupee ऐप को डाउनलोड पर शायद कोई coins अलग से मिलते नहीं क्योंकि कंपनी ने इसके बारे कोई जानकारी दी ही नहीं है ।
किसी को अगर invite करना है तो ऐसे में mRupee ऐप हमको 1000 coins देती है और 10% कमीशन लाइफटाइम के लिए देती रहती है । इसके लिए आपने केवल रेफरल लिंक किसी को भेजना है और बाकी का काम तो सामने वाला बन्दा ही करेगा । जैसे कि सामने वाला बन्दा उस लिंक पर क्लिक करके इस mRupee ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें पहली बार 2000 coins इक्कठे करता है तब बदले में आपको 1000 coins पहली बार मिलेंगे । उसके बाद सामने वाला बन्दा उस ऐप से जितनी बार कमाई करता रहेगा उतनी बार आपको 10% कमीशन लाइफटाइम के लिए मिलता रहेगा ।