mRupee app se paise kaise kamaye

mRupee ऐप में पैसे कमाने के लिए कई टास्क देखने को मिलते हैं । हर टास्क को कम्पलीट करने की कोई भी जरूरत होती नहीं है क्योंकि इसमें शामिल कुछ टास्क को कम्पलीट करने पर नहीं मिलते हैं कोई भी पैसे । हम हर एक टास्क के बारे में कम्पलीट जानकारी आपको यहां देने वाले हैं ।

mRupee app se paise kaise kamaye

TH survey

TH सर्वे नाम के बैनर पर क्लिक करने से आपको केवल गेम सही देखने को मिलने वाली हैं । उसमें अगर आप कोई भी गेम्स खेलते हैं तब उसके बदले में जो भी coins मिलते हैं वह coins शायद इस TH सर्वे में जुड़ते ही नहीं है बल्कि किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर ही जमा होता है और वहीं पर ही जमा रहता है ।

MAF Task

इस MAF Task पर क्लिक करने से कोई भी टास्क देखने को मिलता नहीं है । इसीलिए अभी के समय में इस टास्क को कम्पलीट करने का कोई भी खास फायदा होने वाला नहीं है ।

CPX और BL Survey

bitlabs survey
bitlabs survey

CPX सर्वे और BL सर्वे दोनों एक तरह के ही सर्वे होते हैं । इसमें आपको काफी सारे सर्वे देखने को मिलते हैं । जिस सर्वे पर आप क्लिक करेंगे उसे कम्पलीट होने में जो समय लगेगा और जो coins आपको बदले में मिलेंगे उसकी डिटेल्स उसी वक्त ही आपको देखने को मिल जाती है । सर्वे पर क्लिक करते ही आपसे सवाल पूछे जाएँगे और बदले में आपने केवल जवाब ही देने होते हैं ।

MM Task

games
games

MM टास्क में क्लिक करने से आपको काफी सारी गेम्स देखने को मिल जाने वाली हैं । उसमें आप जो भी गेम पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको उसी गेम में लेवल कम्पलीट करने होते हैं । लेवल कितने कम्पलीट करने हैं गेम में उसकी डिटेल्स उसी पेज में ही आपको देखने को मिलती है । ऐसा करने से पहले आपने उसी गेम को डाउनलोड करना होता है और वह बटन आपको उसी पेज में ही देखने को मिलेगा ।

YM Task

YM Task में आपको केवल अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन ही देखने को मिलती हैं । उन एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लिंक उसी पेज में मिल जाता है । उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाना होता है और यह रूल्स उसी पेज में ही देखने को मिल जाते हैं ।

ML Task

ML Task में केवल गेम्स ही होती हैं । उन गेम्स पर क्लिक करने के बाद आपको उस गेम को डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा और साथ ही साथ उस गेम में आपको करना क्या है उसके रूल्स भी उसी पेज में देखने को मिल जाते हैं । रुल तो मुख्य रिप से यही होता है कि गेम में लेवल कम्पलीट करना होता है और अलग-अलग लेवल कम्पलीट करने पर coins अलग से मिलते हैं । इसी टास्क में सर्वे भी होते हैं जिसमें आपसे सवाल पूछे जाएँगे आपने केवल उन सवालों के जवाब देकर coins इक्कठे करने होते हैं ।

AC Survey

AC सर्वे पर क्लिक करने के बाद यूजर्स से पर्सनल सवाल पूछे जाते हैं । उन सवालों के सही जवाब देने पर ही coins मिलते हैं । इसमें सर्वे काफी कम होते हैं । मेरे हिसाब से यहां पर सर्वे कम्पलीट करना नहीं चाहिए और यह टास्क मुझे उतना पसंद भी नहीं आया था ।

WA Survey

WA सर्वे पर क्लिक करते ही यूजर को अकाउंट बनाने को कहा जाता है । अकाउंट बनाने के बाद ही टास्क का काम शुरू होता है । लेकिन इससे पहले हर यूजर्स को अकाउंट बनवाना सही नहीं । इसी कारण से हम आपको यही सलाह देते हैं कि WA सर्वे कम्पलीट करने की कोई भी जरूरत नहीं है और इसकी बजाय आप अन्य टास्क को कम्पलीट कर सकते हैं ।

Play Quiz

mRupee app se paise kaise kamaye

Play Quiz टास्क में हर यूजर्स से केवल सवाल ही पूछे जाते हैं । आपने केवल उन सवालों के जवाब ही देने होते हैं और बदले में आपको coins मिल जाते हैं ।

Play Jackpot

mRupee app se paise kaise kamaye

Play Jackpot में होता यही हैं कि आपने केवल बटन पर क्लिक करके participate होना है । कुछ घंटे के बाद कंपनी रिजल्ट निकालती है । जी भी यूजर ने इसमें participate किया होता है, उसमें से केवल एक ही यूजर को विनर ककरे उसे ज्यादा coins दिए जाते हैं ।

Lucky Draw

Lucky Draw में भी यूजर ने participate होता है । इसमें भी एक यूजर को ही विनर किया जाता है और उसे ज्यादा coins दिए जाते हैं ।

Lukcy Number

लकी नंबर पर भी यूजर participate होगा । इसके बाद जो यूजर जीतेगा उसी को ही ज्यादा coins दिए जाएँगे ।

Scratch Card

ऑफर कम्पलीट करने पर या किसी टास्क को कम्पलीट करने पर स्क्रैच कार्ड मिलता है । उस कार्ड को स्क्रैच करने पर कुछ ना कुछ coins ही दिए जाते हैं ।

Get Tickets

इसमें यूजर्स coins को टिकट में बदल सकता है । हालाँकि इस mRuppe ऐप में से पैसे निकालने के लिए टिकट की नहीं बल्कि coins की ही जरूरत पड़ती है ।

रेफरल प्रोग्राम

mRupee app se paise kaise kamaye

इस mRuppe ऐप का रेफरल प्रोग्राम कुछ ऐसा है कि किसी को invite करने पर आपको 1000 coins और 10% लाइफटाइम कमाई होने वाली है । यह बोनस तभी मिलेगा अगर सामने वाले बंदे ने कम से कम 2000 coins कमाए हुए होंगे । इसके लिए अपने केवल फोटो को देखते हुए अपना रेफरल लिंक किसी को भेजना है और यह रेफरल लिंक अपने आप ही तैयार होता है । सामने वाला बन्दा आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ही उसमें 2000 coins कमाएगा जिससे बदले में आपको कमाई होती रहेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *