पॉपटयूब एप्लीकेशन के रिव्यु को देखकर ऐसा लगता है कि यह एप्लीकेशन कुछ यूजर्स को पैसा दे रही है जबकि कुछ को नहीं । हमने तो काफी सारे यूजर्स के रिव्यु देखे थे । तब मुझे इस एप्लीकेशन की सच्चाई सामने से देखने को मिली थी । उसी को ही हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ।
पॉपटयूब एप्लीकेशन है ही फेक । ऐसा मैंने इसीलिए कहा क्योंकि जब भी यूजर इस ऐप से पैसे निकालने के लिए जाता था उन्हें मैसेज दिखाया जाता था payment declined । कुछ यूजर्स को मैसेज दिखाया जा रहा था irregular एक्टिविटी के कारण वह पैसा नहीं निकाल सकते हैं । अधिकतर यूजर्स की समस्या यही है कि उनकी इस पॉपटयूब एप्लीकेशन से पेमेंट हर बार failed ही जा रही है ।
एक यूजर्स के साथ गलत हुआ था कि उसने इस ऐप से पैसे निकाले थे । उसके ऐप से पैसे कट गए थे । लेकिन उन्हें पैसे मिले नहीं । कुछ ही देर बाद उसे मैसेज दिखाया गया कि पेमेंट failed हो चुकी है । पेमेंट अगर फेल हो गई है तो ऐसे में जो पैसे इस ऐप से कट गए थे वह वापिस आ जाने चाहिए थे उसी ऐप में ही, लेकिन ऐसा होता नहीं ।
कुछ यूजर्स ने बताया कि पैसे निकालने के लिए जैसे ही वह सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं या फिर जैसे ही वह पैसे निकालने के लिए जाते हैं तब वह पेज लोडिंग लेने लग जाता है यानी लोड ही होता रहता है जो खुलता नहीं । जिन यूजर्स ने इस एप्लीकेशन को बढ़िया रिव्यु दिए हैं उन यूजर्स ने इस ऐप से पैसे नहीं निकाले बल्कि इसमें coins जो इक्कठे हो रहे थे उसी को देखते हुए उन्होंने इस ऐप को बढ़िया बता दिया और बाद में उस रिव्यु को डिलीट नहीं किया ।
किसी यूजर ने बताया कि इस ऐप में कंपनी से बात करने के लिए जो मेल id दी गई है वह भी फेक है । ऐसा उस यूजर ने इसीलिए कहा क्योंकि जब वे कंपनी की तरफ से दी गई मेल id पर कम्पनी की मैसेज भेजना छह रहे थे तब वहां पर वह मेल id मौजूद नहीं थी । मेल id मौजूद होने का मतलब है वह मेल id किसी ने बनाई नहीं है अभी तक ।
अब आप इसी बात से समझ सकते हैं कि यह पॉपटयूब एप्लीकेशन यूजर्स को पैसा देती नहीं है यानी यह फेक एप्लीकेशन है । आपने इस पॉपटयूब एप्लीकेशन को बिल्कुल भी नहीं चलाना बल्कि आप इसकी बजाय ysense ऐप की तरफ जा सकते हैं ।