रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन में फायदे तो देखने को मिलते हैं । इसमें कंपनी वाले यूजर्स की समस्या समझते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं ताकि यूजर्स की समस्या ठीक किया जा सके । अधिकतर यूजर्स इसमें से पैसे बना रहे हैं । अधिकतर यूजर्स को इस रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन से पैसे मिलते हैं लेकिन कुछ यूजर्स को नहीं, इसी की कम्पलीट जानकारी हम देंगे यहां पर ।
पहले आपने यह जान लेना है कि रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन रियल है जो यूजर्स को पैसा देती है और उसका पेमेंट प्रूफ आप ऊपर के फोटो में ही देख सकते हैं । मैंने देखा कि कुछ यूजर्स इस रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पैसा निकल नहीं रहा ।
इसका कारण ये है कि अगर यूजर्स ने इस ऐप में कोई भी 3 टास्क कम्पलीट नहीं किए हैं ऐप्स डाउनलोड करने वाले, तब तक वे यूजर्स यहां से पैसे नहीं निकाल सकते हैं । यह काम होने के बाद भी यूजर्स को पैसे निकालने में परेशानी हो रही थी । इसका कारण ये है कि इस रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन में डेली बोनस हर रोज कुछ दिन तक लगातार प्राप्त करना है तभी यहां पैसे निकल सकता है । यह काम ना होने पर यूजर्स का इस रिवॉर्ड अड्डा एप्लीकेशन में पैसा नहीं निकलने वाला ।