रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन को अब तक 1 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे चलाने की संख्या भी ज्यादा है । कुछ यूजर्स को इस रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन से मिले हैं जबकि अधिकतर यूजर्स यहाँ से पैसे कमा चुके हैं यानी उन्हें पैसे मिल चुके हैं ।
इस रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ आप ऊपर की तरफ देख सकते हैं । वह पैसे तुरंत ही खाते तक पहुँच गए थे । इसका मतलब रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन रियल है और यहाँ से पैसे मिलते हैं । इस रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन से पैसे निकालने के लिए कम से कम 5 रूपए ही लिमिट देखने को मिलती है जो अच्छी बात है । इस ऐप से पैसे यूजर तब तक नहीं निकाल सकता है जबतक की यूजर यहां से 1 गेम और 1 ऐप डाउनलोड करने वाला टास्क कम्पलीट ना कर दे ।
जिन यूजर्स को इस रिवॉर्ड बडी एप्लीकेशन से पैसे नहीं मिले थे उन यूजर्स ने कंपनी को मैसेज भी भेजा था । लेकिन कंपनी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया है । इस बात का ध्यान रखने के बाद ही आप इसमें टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाने के बारे में सोचेंगे क्योंकि इसमें इस बात को कोई गारंटी नहीं कि पैसे मिलेंगे ही ।