रिवॉर्ड प्रो एप्लीकेशन को इतनी बढ़िया-बढ़िया रेटिंग्स हैं कि जो यूजर्स उन रेटिंग्स को देखता है वह इस ऐप पर ही विश्वास कर लेता है । क्योंकि अधिकतर यूजर्स उन 5 स्टार रेटिंग्स को देखकर और यूजर्स के अच्छे रिव्यु को देखकर इस ऐप पर पूरा भरोसा कर लेते हैं । आपने यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है और इसका कारण हम आगे आपको विस्तार से बताने वाले हैं ।
रिवॉर्ड प्रो एप्लीकेशन 100% फेक एप्लीकेशन है । हमने यह बात पुरे विश्वास के साथ कही और और इसके कई कारण हैं जिसके बारे विस्तार से हम आगे आपको बताने वाले हैं । सबसे पहली बात ऑनलाइन इस एप्लीकेशन को जितनी भी 5 स्टार रेटिंग्स मिली हुई हैं और जितने भी यूजर्स ने इस ऐप को बहुत ही बढ़िया बताया है वह सब के सब रिव्यु और रेटिंग्स फेक हैं ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फेक 5 स्टार रेटिंग्स देने के लिए कंपनी वाले यूजर्स को मजबूर करते हैं । क्योंकि इस ऐप को 5 स्टार रेटिंग्स देने के बदले में यूजर को 1500 coins दिए जाते हैं और यह टास्क इसी ऐप में ही दिया है । इसी कारण से अधिकतर यूजर्स 1500 coins पाने के चक्कर में इस एप्लीकेशन को बढ़िया रेटिंग्स और रिव्यु गूगल प्लेस्टोर पर जाकर दे रहे हैं जो फेक ही होता है ।
इस रिवॉर्ड प्रो एप्लीकेशन से जज्ब लोगों ने पैसे निकाले तब उन्हें पैसे नहीं मिले और उनकी transaction ही फेल हो जाती है । इसका मतलब रिवॉर्ड प्रो एप्लीकेशन को इस ऐप से पैसा कभी मिला ही नहीं और ना ही आगे मिलने वाला है । इस ऐप में पैसा मिलने से लेकर रिव्यु, और रेटिंग्स आदि फेक हैं । इसी कारण से आप इस रिवॉर्ड प्रो एप्लीकेशन को छोड़कर किसी अन्य ऐप की तरफ जा सकते हैं जिसका नाम है Ysense ।