यह OZPH1MWT इस टयूब पे एप्लीकेशन का रेफरल कोड है । इसे डालने के लिए टयूब पे एप्लीकेशन में रेफरल प्रोग्राम वाले पेज में जाकर जमा करना होता है । इससे आपको बदले में 500 tp पॉइंट्स फ्री में मिलने वाले हैं ।
किसी को invite करने के लिए आपने टयूब पे एप्लीकेशन खोलनी है । उसमें सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर बने बटन पर क्लिक करना है । फिर आपने फोटो को देखते हुए रेफरल कोड पर केवल क्लिक ही करना है । इससे केवल रेफरल कोड ही कॉपी होता है ।
अब आपने अपने दोस्तों को रेफरल कोड भेज देना है । सामने वाला बन्दा इसी ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें वह रेफरल प्रोग्राम वाले पेज पर ही आ जाएगा जिसका फोटो हमने ऊपर की तरफ दिखाया हुआ है । फिर वह फोटो को देखते हुए छोटे से बॉक्स में आपका रेफरल कोड डालेगा, इससे आपको तो तुरन्त ही 700 tp पॉइंट्स मिल जाएंगे । साथ ही साथ जिस बंदे ने रेफरल कोड डाला होगा उसे बदले में 500 tp पॉइंट्स मिलेंगे ।
किसी को invite करने के लिए इस टयूब पे एप्लीकेशन में केवल रेफरल कोड ही होता है ना कि रेफरल लिंक । हालाँकि इसमें रेफरल लिंक शेयर और रेफरल कोड दोनों ही एक साथ शेयर करने का आप्शन तो मिलता है । लेकिन वह कोई रेफरल लिंक नहीं है बल्कि वह केवल सादा सा डाउनलोड लिंक ही है । उस लिंक के माध्यम से अगर सामने वाला बन्दा इस टयूब पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तब आपको कुछ भी tp पॉइंट्स नहीं मिलने वाले हैं । रेफरल कोड भेजकर ही किसी को invite किया जा सकता है और तभी इसमें से tp पॉइंट्स मिलते हैं ।आपको और सामने वाले बंदे को ।