Tube Pay app se paise kaise kamaye

टयूब पे ऐप में पैसे कमाने के लिए कंपनी ने इतने सारे टास्क शामिल कर दिए हैं कि यूजर्स को समझने में परेशानी हो जाती है कि आखिर कौन से टास्क को कम्पलीट करा जाए । हमने भी इसमें कुछ समय लिया था इसे समझने में । उसके बाद हमें यह जानने को मिला कि इस टयूब पे ऐप में टास्क की संख्या बेहद ज्यादा नहीं है । लेकिन कुछ टास्क कम्पलीट करने पर अन्य टास्क से अलग से बोनस मिलता जाता है, जिसकी जानकारी हम एक-एक करके आगे आपको विस्तार से बताने वाले हैं ।

Tube Pay app se paise kaise kamaye
Tube Pay app se paise kaise kamaye

Daily Login Rewards

Tube Pay app se paise kaise kamaye

फोटो को देखते हुए सबसे ऊपर की claimed नाम का जो बटन देखने को मिल रहा है । उसी बटन पर क्लिक करते ही आपको एक विडियो दिखाई जाएगी और उसके बाद उस विडियो के बंद होते ही आपको 100 TP पॉइंट्स मिल जाएंगे । हर रोज आपने claim बटन पर ही क्लिक करना है और हर रोज ही आपको उतने ही tp पॉइंट्स मिलने वाले हैं जितने फोटो में देखने को मिल रहे हैं ।

Daily Tasks

जब आप हर रोज लगातार 7 दिन तक डेली लॉग इन रिवार्ड्स को कलेक्ट करते हैं । उसके बाद यह टास्क एक्टिवेट हो जाता है । इसमें आपने केवल get बटन पर ही क्लिक करना होता है और बदले में 200 tp पॉइंट्स आपको मिल जाएंगे । यह get नाम का बटन उभर कर पीले रंग का तभी आता है जब आप हर रोज डेली लॉग इन रिवार्ड्स बोनस प्राप्त करते हैं ।

Watch Videos

Tube Pay app se paise kaise kamaye

कंपनी तो ये कहती है कि इसमें मुख्य रूप से विडियो देखने के बदले में पैसे मिलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है । क्योंकि इसमें विडियो एक अलावा काफी सारे टास्क देखने को मिलते हैं । आपने watch नाम के बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको विडियो देखने के लिए कहा जाएगा 50 सेकंड तक के लिए । 50 सेकंड की बजाय केवल 5 सेकंड की विडियो देखकर आप वापिस आ जाएंगे तब बदले में आपको तकरीबन 50 tp पॉइंट्स मिल जाएंगे । इसमें विडियो वही होती है जो कंपनी की तरफ यूटयूब चैनल पर अपलोड की गई होती है ।

Share App Daily Task

इस टास्क में यह बताया गया है कि आपने दिन में कुल 3 लोगों को invite करना है । ऐसा अगर आप हर रोज करते हैं तो हर रोज आपको 100 पॉइंट्स मिलेंगे उसे कलेक्ट करने के लिए केवल get बटन पर ही क्लिक करना होता है ।

Watch Daily Videos & Earn

इसमें यह है कि दिन में 20 विडियो देखने के बाद यहां से 100 tp पॉइंट्स दिए जाते हैं । इसके लिए आपने केवल विडियो ही देखनी है वो भी 20 बार । फिर इसमें get बटन पीले रंग का उभर कर आएगा इसका मतलब अब आपको tp पॉइंट्स मिल जाएँगे और इस्मेना आपने बस get बटन पर ही क्लिक करना होता है ।

Watch ads & Earn 20

इस नाम के बैनर के साथ में get नाम का बैनर दिया गया है । इसमें आपने get नाम का बैनर पर क्लिक करना है, आपको एक विडियो दिखाई जाएगी । उस विडियो को देखने के बाद उस विडियो को बंद करना है और तुरंत ही आपको कुछ पॉइंट्स दे दिए जाएंगे । अगर आप दिन में 20 बार ऐसा करते हैं तब अलग से कोम्पनी वाले 20 tp पॉइंट्स देने वाले हैं जो अपने आप ही आपको मिल जाने वाले हैं ।

Daily Spin 15 Times

Tube Pay app se paise kaise kamaye

इसमें होता यह है कि अगर आपने ऐप में दिन में 15 बार स्पिन किया है तब स्पिन करने के बदले में जो पॉइंट्स मिलने हैं वह तो आपको मिलेंगे ही । साथ ही साथ आपको यहाँ से get नाम के बटन पर क्लिक करके अलग से 100 tp पॉइंट्स कलेक्ट कर लेने हैं । स्पिन करने का टास्क उसी ऐप को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे की तरफ जाने के बाद ही देखने को मिल जाएगा ।

Promote Your video

अगर आपनी अपनी यूटयूब विडियो को प्रमोट करना चाहते हैं तो इस टास्क पर क्लिक करके कर सकते हैं । लेकिन इसमें विडियो प्रमोट करने के लिए tp पॉइंट्स लगाने होते हैं जो आपको इसमें से कोई भी टास्क कम्पलीट करने पर ही मिल जाते हैं ।

Open & use app for 1 hours

इसमें आपको जो भी get नाम का बटन देखने को मिलेगा । आपने उसी बटन पर क्लिक करके 20 tp पॉइंट्स कलेक्ट कर लेने हैं । हालाँकि यह बटन अभी उभर कर नहीं आया है और यही तभी उभर कर आता है जब आप इस ऐप को कुल 1 घंटे तक चला चुके हों । क्योंकि 1 घंटे तक इस ऐप को चलाने के बाद ही यहां से 20 tp पॉइंट्स मिलते हैं ।

Subscribe to our youtube channel

टयूब पे ऐप को बनाने वाली कंपनी के यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करने पर यहां से 150 tp पॉइंट्स मिलेंगे । लेकिन ऐसा आपको करने की जरूरत नहीं है जबरदस्ती । मैं आपको ट्रिक बताता हूँ । आपने get नाम के बटन पर क्लिक करना है । जब लिंक ओपन हो जाएगा आपने इसी ऐप में आ जाना है तब आपको यहां से 150 tp पॉइंट्स मिल जाएंगे ।

Subscribe to Tik Tok

इसमें भी कंपनी वाले कह रहे हैं इनके टिक-टोक को फॉलो करने के लिए और ऐसा आपने नहीं करना है । आपने get बटन पर क्लिक करना है । लिंक पूरी तरह से ओपन होने के बाद आपने वापिस इस टयूब पे ऐप में आ जाना है जिसमें आपको देखेंगे कि आपको कुछ 100 tp पॉइंट्स मिल गए होंगे ।

Lucky Number

Tube Pay app se paise kaise kamaye

इसमें आपने केवल फोटो को देखते हुए बटन पर क्लिक करना है और कोई भी एक नंबर को चुन लेना है । तकरीबन 12 मिनट के बाद रिजल्ट आ जाएगा । बैनर में आपको देखने को मिलेगा कि इससे पहले का रिजल्ट जो निकल कर आया था उसमें 6 नंबर ही कंपनी ने ड्रा निकाला था । जबकि हमने अभी 5 नंबर को चुना था जिसका रिजल्ट बाद में ही आने वाला है । नंबर मैच होने के बदले में यहां से तो केवल कुछ ही tp पॉइंट्स मिलने वाले हैं ना कि ज्यादा ।

Lucky Spin

इसमें आपको दिन में 15 बार स्पिन करने का मौका मिलता है । कुछ ही tp पॉइंट्स यहां से मिलते हैं । इसका मतबल अगर आपने यहाँ से स्पिन करके ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो मुमकिन नहीं है ।

Referral Program

Tube Pay app se paise kaise kamaye

टयूब पे ऐप में सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर बने बटन पर क्लिक करना होता है । इसमें आपने सबसे पहले हमारा यह OZPH1MWT रेफरल कोड डालना है, इससे आपको 500 tp पॉइंट्स मिलेंगे । फिर आपने फोटो को देखते हुए सबसे ऊपर की तरफ बने कोड पर क्लिक करना है । इससे रेफरल कोड कॉपी होगा और उसे आपने अपने दोस्त को भेजना है । इसके बाद आपका दोस्त इसी ऐप में आकर आपका रेफरल कोड डालेगा और बदले में आपको 700 tp पॉइंट्स और सामने वाले बंदे को 500 tp पॉइंट्स मिल जाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *