बाबा कैश एप्लीकेशन का कोई भी रेफरल कोड नहीं होता है । इसका केवल रेफरल लिंक ही होता है, जिसे हमने सबसे नीचे ककी तरफ दे रखा है । रेफरल लिंक के माध्यम से हो सकता है आपको कुछ गोल्ड पॉइंट्स मिले क्योंकि कंपनी ने इसके बारे कोई जानकारी नहीं दी है ।
बाबा कैश एप्लीकेशन का रेफरल प्रोग्राम अच्छा नहीं है बल्कि घटिया है । क्योंकि कम से कम 5 लोगों को invite करना पड़ता है तभी बोनस मिलता है । फिर भी कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि बोनस मिलेगा कितना । जिन लोगों को आपने invite किया है वही लोग अगर आगे किसी को invite करते हैं तब भी आपको अलग से गोल्ड पॉइंट्स मिलने वाले हैं ।
इसका मतलब इस बाबा कैश एप्लीकेशन में गोल्ड पॉइंट्स दो बार मिलते हैं । लेकिन कमी बस इतनी है कि पॉइंट्स तबतक नहीं मिलते जबतक आप 5 लोगों को invite नहीं कर देते ।