Big Time Cash app real or fake

बिग टाइम कैश एप्लीकेशन को अबतक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है । इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी सारे यूजर्स ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड इसीलिए किया है ताकि वह इसमें से पैसे कमा सके । तो क्या उन यूजर्स को यहां से पैसे मिले थे या फिर नहीं, इसी की जानकारी हम आपके साथ विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं ।

Big Time Cash app real or fake
Big Time Cash app real or fake

आप इतना जान लें कि बिग टाइम कैश एक रियल एप्लीकेशन है और यहां से पैसा मिलता भी है टास्क कम्पलीट करने के बदले में । लेकिन पैसे इतने जल्दी बनते नहीं है । जैसे कि 1 लाख पॉइंट्स इक्कठे करने के बाद उन्हें यहां से निकाला जा सकता है क्योंकि 1 लाख पॉइंट्स की वैल्यू 10 डॉलर के बराबर होती है । भले ही इस ऐप में गेम खेलने के बदले में पॉइंट्स ज्यादा मिलते हों । किन्तु फिर भी उन पॉइंट्स को इक्कठा करने में समय काफी ज्यादा लगने वाला है ।

वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने बताया इस बिग टाइम कैश एप्लीकेशन से पैसे तुरंत नहीं मिलते बल्कि कुछ घंटे या फिर कुछ दिन लग जाते हैं । कुछ यूजर्स को 1 महीने से पैसे नहीं मिले थे । कुछ लोगों की पेमेंट पेंडिंग में पड़ी रही थी एक महीने के लिए और उसके बाद भी उसे पैसे नहीं मिले । कंपनी तक मैसेज के जरिए आप अपनी समस्या नहीं बता सकते क्योंकि इस ऐप में कस्टमर सपोर्ट का कोई आप्शन नहीं है । हालाँकि अधिकतर यूजर्स इस ऐप से पैसे कमा तो रहे हैं । लेकिन कोई गारंटी नहीं कि पैसे इस बिग टाइम कैश एप्लीकेशन से निकालने के बाद वह पैसा आपको मिलेगा ही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *