बिग टाइम कैश एप्लीकेशन को अबतक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है । इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी सारे यूजर्स ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड इसीलिए किया है ताकि वह इसमें से पैसे कमा सके । तो क्या उन यूजर्स को यहां से पैसे मिले थे या फिर नहीं, इसी की जानकारी हम आपके साथ विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं ।
आप इतना जान लें कि बिग टाइम कैश एक रियल एप्लीकेशन है और यहां से पैसा मिलता भी है टास्क कम्पलीट करने के बदले में । लेकिन पैसे इतने जल्दी बनते नहीं है । जैसे कि 1 लाख पॉइंट्स इक्कठे करने के बाद उन्हें यहां से निकाला जा सकता है क्योंकि 1 लाख पॉइंट्स की वैल्यू 10 डॉलर के बराबर होती है । भले ही इस ऐप में गेम खेलने के बदले में पॉइंट्स ज्यादा मिलते हों । किन्तु फिर भी उन पॉइंट्स को इक्कठा करने में समय काफी ज्यादा लगने वाला है ।
वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने बताया इस बिग टाइम कैश एप्लीकेशन से पैसे तुरंत नहीं मिलते बल्कि कुछ घंटे या फिर कुछ दिन लग जाते हैं । कुछ यूजर्स को 1 महीने से पैसे नहीं मिले थे । कुछ लोगों की पेमेंट पेंडिंग में पड़ी रही थी एक महीने के लिए और उसके बाद भी उसे पैसे नहीं मिले । कंपनी तक मैसेज के जरिए आप अपनी समस्या नहीं बता सकते क्योंकि इस ऐप में कस्टमर सपोर्ट का कोई आप्शन नहीं है । हालाँकि अधिकतर यूजर्स इस ऐप से पैसे कमा तो रहे हैं । लेकिन कोई गारंटी नहीं कि पैसे इस बिग टाइम कैश एप्लीकेशन से निकालने के बाद वह पैसा आपको मिलेगा ही ।