Big Time Cash app se paise kaise kamaye

बिग टाइम कैश ऐप में पैसे कमाने के लिए केवल दो ही टास्क देखने को मिलते हैं जिनके नाम हैं गेम्स और इनका खुद का रेफरल प्रोग्राम । रेफरल प्रोग्राम तो अच्छा है साथ ही साथ यूजर्स इसमें गेम्स खेलते-खेलते पैसे कमा सकता है । इसका मतलब यूजर्स इस बिग टाइम कैश ऐप में मनोरंजन करने के साथ-साथ कमाई भी साथ में करने वाला है ।

Games

Big Time Cash app se paise kaise kamaye

फोटो में कई गेम्स देखने को मिलती हैं और उनके नाम भी साथ में दिखाए गए हैं । हम इसमें से किसी एक गेम पर क्लिक कर रहे हैं ।

Big Time Cash app se paise kaise kamaye

फोटो में आप देखेंगे कि कार वाली गेम चल रही है और इसमें स्कोर जितने होंगे उस हिसाब से पॉइंट्स मुझे मिलते जाएंगे । यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप गेममें कितना स्कोर बना लेते हो । चाहे तो अन्य गेम्स की तरफ भी जा सकते हैं क्योंकि इसमें काफी सारी गेम्स शामिल की गई हैं ।

रेफरल प्रोग्राम

Big Time Cash app se paise kaise kamaye

बिग टाइम कैश ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि फोटो को देखते हुए सबसे पहले अपना रेफरल कोड कॉपी करने के बाद सामने वाले बंदे को भेजना होता है । सामने वाला बन्दा इसी ऐप में आकर इसी पेज में आकर फोटो को देखते हुए सबसे नीचे की तरफ दिखाई देने वाले बॉक्स में आपका रेफरल कोड डालकर claim बटन पर क्लिक करेगा । ऐसा करने पर कंपनी की तरफ से आपको कुछ पॉइंट्स फ्री में मिलने वाले हैं । अगर आप हमारा यह 4VHX-XYCM रेफरल कोड डालते हैं बिग टाइम कैश ऐप के अंदर तब भी आपको कुछ पॉइंट्स फ्री में मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *