बिग टाइम कैश ऐप में पैसे कमाने के लिए केवल दो ही टास्क देखने को मिलते हैं जिनके नाम हैं गेम्स और इनका खुद का रेफरल प्रोग्राम । रेफरल प्रोग्राम तो अच्छा है साथ ही साथ यूजर्स इसमें गेम्स खेलते-खेलते पैसे कमा सकता है । इसका मतलब यूजर्स इस बिग टाइम कैश ऐप में मनोरंजन करने के साथ-साथ कमाई भी साथ में करने वाला है ।
Games
फोटो में कई गेम्स देखने को मिलती हैं और उनके नाम भी साथ में दिखाए गए हैं । हम इसमें से किसी एक गेम पर क्लिक कर रहे हैं ।
फोटो में आप देखेंगे कि कार वाली गेम चल रही है और इसमें स्कोर जितने होंगे उस हिसाब से पॉइंट्स मुझे मिलते जाएंगे । यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप गेममें कितना स्कोर बना लेते हो । चाहे तो अन्य गेम्स की तरफ भी जा सकते हैं क्योंकि इसमें काफी सारी गेम्स शामिल की गई हैं ।
रेफरल प्रोग्राम
बिग टाइम कैश ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि फोटो को देखते हुए सबसे पहले अपना रेफरल कोड कॉपी करने के बाद सामने वाले बंदे को भेजना होता है । सामने वाला बन्दा इसी ऐप में आकर इसी पेज में आकर फोटो को देखते हुए सबसे नीचे की तरफ दिखाई देने वाले बॉक्स में आपका रेफरल कोड डालकर claim बटन पर क्लिक करेगा । ऐसा करने पर कंपनी की तरफ से आपको कुछ पॉइंट्स फ्री में मिलने वाले हैं । अगर आप हमारा यह 4VHX-XYCM रेफरल कोड डालते हैं बिग टाइम कैश ऐप के अंदर तब भी आपको कुछ पॉइंट्स फ्री में मिलेंगे ।