डेली क्विज एप्लीकेशन से पैसे मिलेंगे या नहीं, इसी के बारे अधिकतर यूजर्स जानना चाहते हैं । क्योंकि यह एप्लीकेशन दावा करती है यूजर को पैसे देने की । अगर आप इस डेली क्विज एप्लीकेशन में काम करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में सबसे पहले इसकी सच्चाई जाननी चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग इसे रियल ही बता रहे हैं ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डेली क्विज एप्लीकेशन रियल ही है और इस ऐप से यूजर्स को पैसे मिलते आ रहे हैं । यह बात सच है कि इस डेली क्विज एप्लीकेशन से पैसे तुरंत नहीं मिलते । क्योंकि इसमें से पैसे मिलने का प्रोसेस आटोमेटिक नहीं होता है बल्कि कंपनी की टीम खुद ही मैन्युअल तरीके से यूजर्स को पैसे देती हैं और इसका कारण यह हो सकता है कि अपने आप पैसे भेजने के प्रोसेस में खर्चा आता है ।
पैसे इस ऐप से मिलते हैं इसी कारण से इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर बढ़िया रेटिंग्स मिली हुई हैं । किन्तु इस डेली क्विज एप्लीकेशन में मुझे कमियाँ कई देखने को मिली हैं जैसे कि इसमें शामिल क्विज में पूछे जाने वाले सवाल का गलत जवाब देने पर पॉइंट्स कट जाते हैं । यूजर्स ने अगर 5 सवालों के सही जवाब देने के बाद उसमें अगर 7 सवाल के जवाब गलत दे गया तो ऐसे समझा जा सकता है कि उसकी earning इसमें बिल्कुल भी नहीं होने वाली । क्योंकि एक सवाल का जवाब देने पर 3 पॉइंट्स मिलते हैं जबकि गलत जवाब देने पर 2 पॉइंट्स कट जाते हैं ।