Words to Win early access real or fake

Words to Win early access नाम की जो ऐप है उसे अबतक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है जो काफी बड़ी बात है । लेकिन अबतक गूगल स्टोर पर इस ऐप को कोई रिव्यु नहीं मिले, जो काफी हैरानी वाली बात है । थोड़े से भी डाउनलोड किसी ऐप के हो जाने पर उस ऐप को रिव्यु (रेटिंग्स) मिलना शुरू हो जाते हैं लेकिन इस ऐप को तो अभी कोई रिव्यु मिला ही नहीं ।

Words to Win early access नाम की ऐप 100% फेक है और इसमें कमाया हुआ पैसा आपको मिलने वाला है नहीं । इसमें अकाउंट बनाने नहीं कहा जाता है और जिस ऐप में अकाउंट बनाना ना पड़े वह ऐप फेक ही होती हैं । इस ऐप में पैसे काफी ज्यादा बनते हैं कम समय में और ऐसा मैंने चेक करके देखा था । इतनी सारी कमाई किसी भी earning ऐप में होती नहीं है ।

कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस ऐप से पैसे निकालने के लिए कौन से मेथड मिलते हैं । इस ऐप में से पैसे बनते ही नहीं और ना ही आपको यहां से कोई पैसा मिलने वाला है । आपको इस Words to Win early access नामा की ऐप की बजाय कैश वोल्फ ऐप की तरफ चले जाना चाहिए जो रियल एप्लीकेशन है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *