Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Bubble Burst make money app real or fake

Bubble Burst make money app real or fake

बबल बर्स्ट मेक मनी एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर पर बढ़िया रेटिंग्स और घटिया रेटिंग्स, दोनों ही मिली हैं । कुछ लोगों ने इसे गेम्स खेलने के लिए डाउनलोड किया है जबकि कुछ लोगों ने इसमें से पैसे कमाने के लिए । अधिकतर यूजर्स ने इस ऐप से पैसे निकाले ही नहीं है और इसका कारण आप आगे विस्तार से जानने वाले हैं ।

आप इतना जान लें कि इस बबल बर्स्ट मेक मनी एप्लीकेशन में कमाई इतनी ज्यादा कम होती है कि इस ऐप से पैसे आप निकालेंगे ही नहीं । क्योंकि कुछ साल लग जाएंगे तभी आप इसमें 10 डॉलर्स निकाल सकेंगे और 10 डॉलर्स ही कम से कम पैसे निकालने की लिमिट है । एक गेम खेलने पर तकरीबन 100 पॉइंट्स मिलते हैं । 10 लाख पॉइंट्स इक्कठे होने के बाद ही इसमें से पैसे बाहर निकाले जा सकते हैं । इतने पॉइंट्स जल्दी इक्कठे होने वाले हैं नहीं ।

कुछ यूजर्स ने बताया था कि इसमें गेम्स को खेलते-खेलते कुछ समय बाद लेवल अटक जाता है । जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पाते । शुरुआत में बबल बर्स्ट मेक मनी एप्लीकेशन में गेम खेलने पर पॉइंट्स ज्यादा दिए जाते हैं । किन्तु बाद में इसमें से पॉइंट्स बहुत ही कम मिलते हैं ।

बबल बर्स्ट मेक मनी एप्लीकेशन में कमाई बेहद कम होने की वजह से यूजर्स इसमें 10 डॉलर्स इक्कठे नहीं कर पाते । जिसके कारण किसी यूजर्स ने इसमें 10 डॉलर्स निकाले नहीं है । हो सकता है आने वाले समय में कोई ना कोई यूजर इस ऐप में 10 डॉलर्स इक्कठे कर ले । किन्तु उसका फायदा है नहीं क्योंकि कमाई बेहद कम होती है और इसकी बजाय तो ysense ऐप की तरफ ही जाना है सही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *