Gopinion app real or fake

Gopinion app को अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है । जिन लोगों ने इस ऐप से पैसे निकालने की कोशिश करी है उनका अकाउंट इसमें होल्ड में पड़ जाता है कंपनी की तरफ से । तो क्या उन लोगों को इस ऐप से पैसा मिला है या नहीं, इसी की जानकारी आपको आगे जानने को मिलने वाली है ।

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस ऐप से आपको पैसे मिलने भी हैं या नहीं । ऐसा मैंने इसीलिए कहा है कि जिन लोगों ने इस Gopinion app से पैसे निकाले हैं उन लोगों का अकाउंट कंपनी वाले होल्ड कर लेते हैं । जिसके बाद उन्हें इस ऐप से पैसा मिलता नहीं । मैं तो आपको यही सलाह देता हूँ कि Gopinion app में काम करने की आपको कोई जरूरत है नहीं ।

अदिक्त्र यूजर्स के मुताबिक उन्होंने इस ऐप में काफी सर्वे कम्पलीट किए थे । किन्तु इसमें पॉइंट्स कई बार मिलते नहीं थे । इसका मतलब अगर आप इस ऐप में सर्वे कम्पलीट करते हैं तब कोई गारंटी नहीं आपको पैसे मिलने हैं । वहीं दूसरी तरफ सर्वे कम्पलीट हो जाने के बाद अंत में वह सर्वे कैंसिल हो जात है । जिसके कारण अधिकतर यूजर्स ने इस ऐप में काम करना छोड़ दिया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *