यह MVQK46R86Y इस Gopinion ऐप का रेफरल कोड है । जब आप इसमें अकाउंट बनाने जाएंगे उसी में ही इस रेफरल कोड को डालने का आप्शन आपको मिलने वाला है । रेफरल कोड डालने के बदले में आपको 250 पॉइंट्स फ्री में मिल जाएंगे । अगर आप किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तब आपको अब ऐसे में रेफरल कोड डालने की जरूरत पड़ती नहीं है ।
अगर आपने किसी को invite करना है तब ऐसे में फोटो को देखते हुए आपने शेयर नाम के बटन पर क्लिक करना है । ऐसा करने से आपका रेफरल लिंक जो तैयार होगा उसे आप किसी को भेज सकते हैं । इसके बाद सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके उसमें सर्वे कम्पलीट करना शुरू करेगा । उसने जितने सर्वे कम्पलीट किए होंगे उसके हिसाब से 15% कमीशन आपको फ्री में मिलता जाएगा ।
अगर आप अपना रेफरल कोड किसी को भेजना चाहते हैं तब सामने वाला बन्दा उसी ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान आपका रेफरल कोड डालेगा । हालाँकि किसी को रेफरल कोड भेजना और सामने वाले बंदे की तरफ से रेफरल कोड डालने का प्रोसेस लम्बा चला जाता है । इसकी बजाय रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप से पैसा कमाना ही सही रहेगा ।