अधिकतर यूजर्स जानना चाहते हैं कि क्या मंकी मैच 3 एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक । कुछ लोग इसे गेम्स खेलने के लिए डाउनलोड किए थे जबकि कुछ लोग इसमें से पैसे कमाने के लिए । पैसे इसमें अगर बनते हैं तो क्या निकाले जाते भी हैं या नहीं, चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
मंकी मैच 3 एप्लीकेशन फेक है । इस ऐप में कम से कम 10 डॉलर्स ही निकल पाते हैं इससे कम नहीं । 10 डॉलर्स इस ऐप में जुड़ते नहीं । क्योंकि शुरुआत में टास्क कम्पलीट करने पर डॉलर्स मिलते हैं । उसके बाद डॉलर्स मिलना बंद हो जाने की वजह से 10 डॉलर्स का आंकड़ा कम्पलीट नहीं हो पाता । जिसके कारण यूजर्स इस ऐप में कई महीने से काम करते हैं किन्तु वह 10 डॉलर्स इक्कठे नहीं कर पाए ।
दूसरी तरफ इसमें आप जितने भी टास्क कम्पलीट करते हैं या फिर किसी को invite करते हैं तब आपको काफी टिकट्स दिए जाएंगे । किन्तु उन टिकट्स का फायदा है नहीं क्योंकि उन टिकट्स को इस ऐप से बाहर निकाला नहीं जा सकता है । ऐसा कंपनी वाले यूजर्स को मुर्ख बना रहे हैं ।
किसी यूजर्स ने बड़ी मुश्किल से किसी ना किसी तरीके से इस ऐप में 10 डॉलर्स इक्कठे करने के बाद इस ऐप से 10 डॉलर्स बाहर निकाले थे । किन्तु उन्हें पैसे नहीं मिल रहे । इसमें पेमेंट पेंडिंग में पड़ जाती है या पैसे मिलते ही नहीं ।