Q GamesMela app real or fake

Q गेम्स मेला एप्लीकेशन को लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है पैसे कमाने के लिए । नए यूजर्स इस ऐप से पैसे कमाने से पहले इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं कि क्या यह ऐप रियल है या फिर फेक । इसकी कमियाँ काफी ज्यादा है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे ।

Q गेम्स मेला एप्लीकेशन से पैसे मिल जाते हैं । किन्तु इस ऐप में जिन टास्क को कम्पलीट किया जाता है उसके बदले coins मिलते हैं जबकि coins इस ऐप से बाहर नहीं निकलते । टोकन ही निकलते हैं इस ऐप से बाहर जिसे आप साधारण तरीके से नहीं निकाल सकते । क्योंकि अभी के समय में मुझे ऐसी कोई गेम्स देखने को नहीं मिली जिसे खेलकर मैं टोकन इक्कठे कर सकूं । हर टास्क को कम्पलीट करने पर केवल coins मिलते हैं ना कि टोकन । मैं उन coins को इक्कठे करके करूंगा क्या जब उसे मैं बाहर निकाल ही नहीं सकता ।

इस ऐप में कुछ महीने के लिए पैसे निकालने का आप्शन ही गायब हो जाता है । जिसकी वजह से काफी सारे यूजर्स इस ऐप से पैसे नहीं निकाल पाते थे । उसमें मैसेज यही दिखाया जाता था कि आप अगले दिन पैसे निकालिए । जब यूजर्स अगले दिन इस ऐप से पैसे बाहर निकालने की कोशिश करता है तब भी उसे वही मैसेज दिखाया जाता था । इसका मतलब कंपनी वाले किसी भी यूजर्स को पैसे देना ही नहीं चाहती है और यह बात सच है ।

पहले के समय में इस कंपनी वाले काफी पैसे काट लेते थे जब यूजर्स इस ऐप से पैसे बाहर निकालता था । जैसे कि इस ऐप से 300 रूपए बाहर निकालने के बाद आपके आपके खाते में केवल 205 रूपए ही आएंगे । 85 रूपए कंपनी वाले अपने पास रखते हैं जबकि 10 रूपए पैसे ट्रान्सफर करने के नाम पर । इसी कारण से हमने आपको बताया था कि Q गेम्स मेला एप्लीकेशन में कमियां बहुत सारी हैं और इसी कारण से आपको इसमें काम करने की कोई जरूरत नहीं है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *