Q गेम्स मेला ऐप के इस zeKGJS4W रेफरल कोड को डालने पर 5 रूपए मिलते हैं । इस Q गेम्स मेला ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान ही रेफरल कोड डालने से 5 रूपए मिलते हैं । किन्तु इस ऐप में मिलने वाले यही 5 रूपए कुछ दिन के बाद expire हो जाते हैं और ऐसा कंपनी ने जान बुझकर किया है ।
Q GamesMela app referral code = zeKGJS4W
किसी को अगर invite करना है तो ऐसे में फोटो को देखते हुए share via नाम के बटन पर क्लिक करने से जो रेफरल लिंक तैयार होता है । उसी को आप किसी को भेजेंगे । इसके बाद सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके जब उसमें अकाउंट बनाता है तब आपको 1 रूपए जबकि सामने वाले बंदे को 5 रूपए मिलेंगे । सामने वाले बंदे को जो 5 रूपए मिलने वाले होते हैं वह 7 दिन के बाद ही expire हो जाते हैं ।
चाहे तो आप फोटो को देखते हुए tap to copy बटन पर क्लिक करके भी उसी कोड को किसी को भेज सकते हैं । जो रेफरल कोड कॉपी होगा उसे आप किसी को भेजेंगे । सामने वाला बन्दा उस ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान आपका ही रेफरल कोड डालेगा । तब भी रेफरल कोड डालने वाले यूजर को 5 रूपए जबकि रेफरल कोड भेजने वाले यूजर को 1 रुपया मिलेगा । किसी को invite करने के लिए किसी भी एक मेथड को चुनना होता है जैसे कि रेफरल कोड या फिर रेफरल लिंक ।