Rainbow Road ऐप को हमने चलाया है अच्छे तरह से । अधिकतर यूजर्स के रिव्यु देखे हैं हमने । उसी के आधार पर मिलेगी आपको इस ऐप को लेकर सही जानकारी मिलने वाली है । इससे आप यह जान पाएंगे कि क्या आपको सच में इस ऐप से पैसा मिल सकता है या नहीं ।
जिन लोगों ने इस ऐप से पैसे निकाले थे उन्हें पैसे नहीं मिले । Withdrawal अमाउंट उनकी हमेशा पेंडिंग में ही दिखाई जा रही थी । अधिकतर यूजर्स ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सी ऐप में टिकट्स इक्कठे किये थे टास्क कम्पलीट करके । उसके बड़ातकरीबन आधे घंटे के बाद वह सभी earning जीरो हो गई थी । मैंने भी इसमें टास्क कम्पलीट करके जो earning की थी वह कुछ मिनटों के बाद जीरो हो जाती थी और ऐसा मैंने तकरीबन 4 बार चेक करके देख लिया था ।
इसी कारण से आप Rainbow Road ऐप में अगर कोई भी काम करते हैं तब आपको पैसे मिलने वाले हैं नहीं । Rainbow Road ऐप की बजाय paid work ऐप की तरफ जाना रहेगा ज्यादा सही क्योंकि उसके रेफरल प्रोग्राम से कमाई काफी ज्यादा होती है ।