xxxtentacion death news यानी xxxtentacion मौत की खबर निकल कर आ रही है सीधा अमेरिका से । अमेरिका के कम उम्र के मशहूर रैपर xxxtentacion कि मृत्यु को लेकर । xxxtentacion जो रैपर हैं 20 साल कि उम्र इनकी हो गई थी किन्तु इसका असली नाम था जाह्से ओन्फ्रॉय । 18 जून साल 2018 में ही हुई थी जाह्से ओन्फ्रॉय कि मृत्यु ।
जाह्से ओन्फ्रॉय कि बात करें तो इनकी उम्र अभी 20 साल ही हुई थी कि किसी ने इसकी हत्या कर दी । जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना कि जाह्से ओन्फ्रॉय कि किसी ने हत्या ही कि है । तो आइये जानते हैं काफी कुछ जानकारी xxxtentacion death news को लेकर इस ब्लॉग के अंदर इस लेख में विस्तारपूर्वक ।
Table of Contents
xxxtentacion death news in hindi
xxxtentacion यानी जाह्से ओन्फ्रॉय अपने कार कि माध्यम से बाइक लेने जा रहे थे । दक्षिण फ्लोरिडा में उस वक्त थे जाह्से ओन्फ्रॉय कार के अंदर । जिसके बाद हत्यारों ने किया बार लगातार उस पर गोलियां दागनी शुरू कर दी । एक नहीं बल्कि कई बार जाह्से ओन्फ्रॉय के ऊपर गन से फायर किये गये थे । किन्तु मौके पर ही जाह्से ओन्फ्रॉय कि मौत हो गई थी । सबसे पहले किसी महिला ने उसकी जाह्से ओन्फ्रॉय कि बॉडी सबसे पहले कार में देखी थी । कार में वह गिर पड़े थे, उसकी बाजू बाहर कि तरफ निकली हुई थी और मुंह भी उसका खुला था ।
इसके बाद जाह्से ओन्फ्रॉय को जल्दी ही नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था किन्तु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । xxxtentacion death news निकल कर आई थी सबसे पहले पुलिस कि तरफ से और उसके बाद अलग-अलग देशों में ये खबर तेज़ी से फैलनी लगी । जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इस घटना में पुलिस ने भी कुछ ब्यान बताये हैं । फिल्हला मुख्य कारण जाह्से ओन्फ्रॉय के कत्ल को लेकर अभी निकल कर तो नहीं आया है । किन्तु बताया जा रहा है कि जाह्से ओन्फ्रॉय के ऊपर घरेलू मामले भी चल रहे थे ।
xxxtentacion death news सुनने के बाद परिवार वालों के अलावा उनको चाहने वाले लोग भी दुःख प्रगट किए । फ़िलहाल पुलिस जाह्से ओन्फ्रॉय के हत्यारे को ढूढने कि कोशिश कर रही है और आने वाले समय में हत्यारे जल्द ही पुलिस कि गिरफ्त में हो सकते हैं ।
xxxtentacion Latest News
xxxtentacion नाम के रैपर के कत्ल को काफी समय हो चुका है जबकि तीन साल के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ लिया है । इन संदिग्धों के नाम हैं माइकल बोटराइट जिसकी उम्र है 28 वर्ष, ट्रेवॉन न्यूज़ोम जिसकी उम्र है 24 वर्ष और डेड्रिक विलियम्स जिसकी उम्र है 26 वर्ष । जानकारी के लिय आपको बता दें कि इन तीनों आरोपियों को पहले स्थान पर में हत्या की केटेगरी में डाल दिया है । इस हिसाब से हो सकता है इन तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सूना दें अदालत । अदालत में इन्हें पेश किया जाना है ।
What rapper died yesterday
आज यानी 3 फरवरी साल 2023 में xxxtentacion कि डेथ हुई थी और इसका असली नाम जाह्से ओन्फ्रॉय है ।
xxxtentacion death date
18 June 2018
xxxtentacion असली नाम
Jahseh Dwayne Ricardo Onfroy