स्नैपड्रैगन कम्पनी ने वैसे तो काफी प्रोसेसर लांच किये हैं या बनाये हैं स्मार्टफ़ोन के लिए जिसकी पॉवर कम से लेकर अधिक तक की देखने को मिल ही जाती है और यह निर्भर करता है स्मार्टफ़ोन की कीमत पर भी । लेकिन हम इस आर्टिकल में सिर्फ बताने वाले हैं स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के बारे में बताने वाले हैं ताकि आपको इस प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।
What is Snapdragon 205 processor in hindi | स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर :
यह प्रोसेसर सबसे कम पॉवरफुल प्रोसेसर है क्योंकि इसे स्पेशल बनाया गया है कम कीमत के स्मार्टफोन के लिए । यानी कि जब सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन बनाना होता है तब इस 205 प्रोसेसर को अधिकतर उपयोग में लाया जाता है क्योंकि इसकी कीमत सबसे कम होती है । जिओ ( JIo ) फ़ोन्स जिसमें बटन दिए गए हैं उसमें भी इस प्रोसेसर का उपयोग किया गया है । लेकिन अगर आपका बजट 3000 रुपये से ऊपर है स्मार्टफोन लेने के लिए तब आप इस प्रोसेसर की जगह पर 400 सीरीज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
What is Snapdragon 205 processor in hindi |
Snapdragon 205 processor features in hindi | स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के फीचर्स :
नीचे मैं जरूरी फ़ीचर्स के बारे में ही बताऊंगा जिसकी तरफ अधिक ध्यान दिया जाता है । कुछ फ़ीचर्स ऐसे होते हैं जिसकी तरफ इतना अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है इसीलिए उन फ़ीचर्स के बारे में मैं नीचे नहीं बताने वाला हूँ ताकि आर्टिकल अधिक लम्बा ना हो इसीलिए ।
Snapdragon 205 processor explain in hindi | स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के बारे में समझाएं :
स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर के बारे में मैं उपर दिए गये सभी फीचर्स के बारे में बारीकी के साथ समझाने वाला हूँ ।
स्पीड के बारे में बारीकी के साथ :
स्पीड 1.1 गीगाहर्ट्ज़ की अधिकतम स्पीड का मिलना इसका मतलब प्रोसेसर अधिक से अधिक से अधिक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड पर ही काम कर सकता है जबकि इसकी स्पीड कम भी हो सकती है और अधिक बल्कि इसकी अधितकम से अधिकतम काम करने की स्पीड के बारे में ही बताया गया है क्योंकि प्रोसेसर की स्पीड फिक्स्ड नहीं होती है इसका कारण है काम कौन सा हैवी या फिर साधारण ।
GPU :
इसमें ग्राफ़िक्स की पॉवर बिलकुल कम दी गयी है मोबाइल के हिसाब से ठीक गई दी गयी है । कमजोर GPU की वजह से थोड़ी सी बड़ी गेम्स नहीं चलेगी लेकिन बिलकुल छोटी-छोटी हद से छोटी ही गेम्स ही चल पायेगी जैसे की बटन वाले मोबाइल में गेम्स का मिलना ।
चार्जिंग स्पीड :
स्मार्टफ़ोन में इस प्रोसेसर के लगने के बाद स्मार्टफ़ोन साधारण स्पीड पर ही चार्ज हो पायेगा क्योंकि स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट नहीं करता है ।
नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्पीड :
इसमें मैंने बताया हुआ है 150 एमबीपीएस की अधिकतम स्पीड जोकि इंटरनेट से मिल पायेगी लेकिन अभी इतनी स्पीड अभी मिलती नहीं है किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर से लेकिन यह प्रोसेसर अधिक से अधिक 150 mb एक सेकंड में डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं जबकि अपलोड स्पीड 50 mbps की है । इसके आलावा यह 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है जिससे स्मार्टफ़ोन भी 4G कम्पेटिबल बनता है ।
कैमरा के बारे में :
3 मेगापिक्सेल सुप्प्रोत करने का मतलब यह है की अगर किसी मोबाइल में इस प्रोसेसर को लगा दिया जाये तो सिर्फ अधिक से अधिक 3 मेगापिक्सेल का ही कैमरा लग सकता है लेकिन इससे अधिक मेगापिक्सेल वाला कैमरा सपोर्ट नहीं करेगा । प्रोसेसर 3 मेगापिक्सेल कैमरे को सपोर्ट तो करेगा जबकि विडियो रिकॉर्ड 480 पिक्सेल पर 60 फ्रेम रेट पर रेच्प्र्द होने में सक्षम होगा स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर । इसके आलावा स्मार्टफ़ोन में इस प्रोसेसर को लगाने के बाद सिम भी कुल 2 को सपोर्ट कर लेगा एक साथ ।