Pocket Earn app payment proof तकरीबन हर यूजर ही देखना चाहता है क्योंकि यह नई एप्लीकेशन है । जिसकी वजह से नए यूजर के लिए इस पॉकेट Earn ऐप पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है । नीचे हमने Pocket Earn ऐप का पेमेंट रिसीव का एक फोटो दिखा रखा है फोटो के माध्यम से और वहां पर आप देख सकते हैं कि 1 रुपया मुझे मिला था । इसका मतलब पॉकेट Earn ऐप कम से कम 1 रूपए भी यूजर को दे देती है जो काफी अच्छी बात है ।
पॉकेट Earn ऐप में हमने ज्यादा पैसे नहीं बनाए थे बल्कि केवल 1 रुपया ही बनाया था । यहाँ पर 1 रुपया निकालने की सुविधा दी जा रही थी इसी कारण से मैंने पॉकेट Earn ऐप में 1 रुपया कमाने के बाद उसे यहाँ से निकाल लिया था । 1 रुपया निकालने के लिए जैसे ही मैंने redeem बटन पर क्लिक किया तब उसी वक्त ही मेरे paytm अकाउंट में पैसा जमा हो गया था । इसका मतलब पॉकेट Earn ऐप तुरंत से ही पैसा देने में और कम से कम पैसा निकालने की सुविधा देती है जो काफी अच्छी बात है ।