कैश अड्डा ऐप में अगर आप पैसे कमाने के लिए आए हैं तो इसी की कम्पलीट जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिल जाएगी । क्योंकि हम इस कैश अड्डा ऐप में शामिल हर टास्क के बारे में कम्पलयह बताने वाले हैं कि कैसे उस ऐप से पैसे कमाए जाते हैं । अच्छी बात ये है कि इस कैश अड्डा ऐप में जमा पैसों को आप बाद में UPI, Paytm, Amazon, फ्लिप्कार्ट आदि के माध्यम से बाहर भी निकाल सकते हैं और पैसे कम से कम 5 रूपए निकाल सकते हैं ।
Playtime
कैश अड्डा ऐप में प्लेटाइम नाम के इस टास्क में आपको जितनी भी गेम्स देखने को मिलती हैं, उन्हें कुछ मिनट के लिए ओपन करके रखना होता है और बदले में कुछ पॉइंट्स मिल जाते हैं । इस टास्क को आप जैसे ही ओपन करते हैं उसके बाद आपसे परमिशन मांगी जाती है इस एप्लीकेशन को चलने देने के लिए । इसके लिए आपने accept बटन पर क्लिक करना होता है, फिर आपको एक सेटिंग्स को ओन करने को कहा जाता है, बस आपने उसी सेटिंग्स को ओन कर देने के बाद वापिस कैश अड्डा ऐप में ही जाना है ।
अब आप देखेंगे कि एक गेम दिखाई दे रही है । इसमें आपने बैनर पर क्लिक करना होता है । फिर आप जैसे ही play now नाम के बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने सीधा ही यही color water नाम की ऐप देखने को मिल जाएगी । आपने उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद केवल 1 मिनट के लिए ही ओपन करके रखना होता है और बदले में 4 पॉइंट्स मिल जाएंगे । इसी तरह आगे और कितने समय के लिए color water ऐप खोलकर रखनी है, उसकी डिटेल्स भी देखने को मिल जाने वाली है ।
Pubscale and Ad Jump
Pubscale और Ad Jump, दोनों टास्क तकरीबन एक जैसे ही हैं क्योंकि इसमें एप्लीकेशन ही डाउनलोड करने को कहा जाता है और बदले में coins दे दिए जाते हैं । अभी हम उदाहरण के तौर पर pubscale वाला टास्क कम्पलीट करने का प्रोसेस बताने वाले हैं और ad jump टास्क भी उसी तरह से ही कम्पलीट होता है ।
Pubscale टास्क में आपको काफी सारी एप्लीकेशन देखने को मिलने वाली हैं, जिसे आप फोटो में देख सकते हैं । आप जैसे ही इसमें से किसी भी ऐप के बैनर पर क्लिक करते हैं तब आपको उसी ऐप को डाउनलोड करने को कहा जाएगा, आपने डाउनलोड करने के बाद वापिस कैश अड्डा ऐप में आ जाना है । फोटो को देखते हुए ongoing offers बटन पर क्लिक करना है ।
फिर आपने फोटो को देखते हुए mobikwik वाले टेक्स्ट पर क्लिक कर देना है ।
अब आपने जो ऐप डाउनलोड की थी उसमें आपने क्या करना है, उसके रूल्स फोटो में ही देखने को मिल रहे हैं । इसमें आपको कहा जा रहा है mobikwik ऐप डाउनलोड करने को, उसमें अकाउंट बनाने को और अंत में उसमें kyc कम्पलीट करने को । यह काम करते ही यह टास्क कम्पलीट होगा और बदले में आपको मिलेंगे कुल 513 coins ।
Aye T Studios और Torox
कैश अड्डा ऐप में ये दोनों टास्क एक जैसे ही हैं और इनमें कुछ खास अंतर होता नहीं है क्योंकि इन दोनों टास्क में गेम्स होती हैं । इसीलिए अगर आप इनमें से किसी भी एक टास्क पर क्लिक करते हैं तब गेम्स ही दिखाई देंगी और हमने किसी एक गेम को ओपन कर लिया है ।
अब इस गेम में आप जो करेंगे उसी के बदले में आपको फ्री coins मिलने वाले हैं और उनके रूल्स आप ऊपर के फोटो में देख सकते हैं । रूल ये है कि proceed to offer नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधा ही पहुंच जाएंगे उस ऐप पर, जिसे आपको डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है । आपने बस उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसमें कुछ लेवल कम्पलीट करने हैं । लेवल क्या हैं उसे हमने ऊपर के फोटो में हाईलाइट करके रखा हुआ है ।
Time Wall
कैश अड्डा ऐप में टाइम वाल नाम का टास्क कम्पलीट करना जरूरी नहीं है । क्योंकि इसमें अगर आप खोलते हैं तब सबसे पहले यूजर्स को सीधा ही अकाउंट बनाने को कहा जाता है, उसी के बाद ही टास्क कम्पलीट करने के प्रोसेस शुरू हो सकता है । बिना मतलब के किसी की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना लेना सही नहीं होता है इसीलिए मैंने आपको कहा कि कैश अड्डा ऐप में इस टाइम वाल नाम का टास्क कम्पलीट करना जरूरी नहीं है ।
Survey, Bitlabs, theorem reach और Pollish
फोटो में आपको सर्वे के अलावा bitlabs के साथ-साथ और भी कुछ टास्क देखने को मिल रहे हैं । उन टास्क पर अगर आप क्लिक करते हैं तब आपके सामने अलग-अलग सर्वे देखने को मिल जाने वाले हैं । वे सर्वे कैसे होते हैं हर टास्क में हर टास्क में उसका छोटा सा बैनर आप देख सकते हैं ऊपर के फोटो में । उसमें यह लिखा गया होता है कि कौन सा सर्वे कम्पलीट होने में कितना समय लग सकता है और बदले में कितने coins मिल सकते हैं । सर्वे में होता यही है कि आपसे जो सवाल पूछे जाएँगे आपने बस उसका जवाब देने हैं ।
Watch Video
वाच विडियो नाम के इस टास्क पर क्लिक करने से आपको तकरीबन 25 या 30 सेकंड तक की विडियो ऐड दिखाई जाएगी, जिसके बदले में आपको तकरीबन 5 coins मिल जाएंगे । इसमें यूजर जितनी चाहे उतनी बार विडियो देखकर coins तो कमा सकता है । लेकिन इसमें विडियो देखने के बदले में coins इतने कम मिलते हैं कि आपको कोई ढंग की कमाई होने ही नहीं वाली है ।
Streak Challenge
कैश अड्डा ऐप में स्ट्रीक चैलेंज एक तरह का डेली लॉग इन नाम का ही टास्क होता है । क्योंकि इस टास्क में आपको हर रोज कुछ ना कुछ coins मिलने वाले हैं । इसके लिए आपने केवल फोटो को देखते हुए छोटे से बैनर पर क्लिक कर देना है और ऐसा लगातार 15 दिन तक चलता है । एक दिन छूट जाने पर वह टास्क दुबारा फिर से शुरू हो जाता है लेकिन इस टास्क को शुरु करने से पहले 2 बार विडियो ऐड देखनी पड़ती है, जिसके बारे हमने ऊपर की तरफ बताया हुआ है ।
Referral Program
कैश अड्डा ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने के बाद सामने वाले बंदे की कमाई का 20% आपको मिलेगा और अगर सामने वाले बंदे ने उस कैश अड्डा ऐप में पहली बार पैसे निकाल लिए तब भी आपको अलग से कंपनी की तरफ से 5 रूपए मिलेंगे ।
जैसे-जैसे आप किसी को invite करते हैं उस हिसाब से अलग-अलग रिवार्ड्स भी कंपनी की तरफ से आपको मिलने वाला है जिसे हमने ऊपर के फोटो में दिखा रखा है । सबसे बड़ा रिवॉर्ड ये है कि कैश अड्डा ऐप से 50 हजार लोगों को invite कर देने पर iphone 15 मिलता है और ऐसा कंपनी का कहना है ।