कैश अड्डा एप्लीकेशन में रेफरल कोड तो ये 054f78ab रहा है, लेकिन इस एप्लीकेशन में रेफरल कोड डालने का कोई फीचर है ही नहीं । मैंने इस कैश अड्डा एप्लीकेशन में चेक करके देख लिया था कि हो सकता है कहीं पर छुपा देखने को मिले रेफरल कोड डालने का फीचर, किन्तु मुझे तो मिला नहीं । कैश अड्डा एप्लीकेशन का रेफरल लिंक है जिसे हमने सबसे नीचे की तरफ दिया हुआ है ।

कैश अड्डा एप्लीकेशन से किसी को invite करने के लिए आप केवल रेफरल लिंक ही किसी को भेजेंगे और इसके लिए आपने सबसे पहले रेफरल लिंक को कॉपी करना होता है जिसे हमने ऊपर के फोटो में दिखाया हुआ है । सामने वाले बंद को रेफरल लिंक भेजने के बाद सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें से पहली बार पैसा निकाल लेगा । यह काम करते ही आपको सबसे पहले मिलेंगे 5 रूपए

सामने वाला जितनी बार कमाता है पैसा उसकी वैल्यू का 20 प्रतिशत मिलेगा आपको कंपनी की तरफ से एकदम फ्री । इसके लिए तीसरी बार आपको यहाँ पर बोनस मिलेगा आपके रेफरल संख्या के आधार पर । कैश अड्डा एप्लीकेशन से आपने जैसे-जैसे लोगों को invite किया होगा उस हिसाब से coins मिलते हैं, जिसका फोटो आप ऊपर देख सकते हैं ।
जैसे कि 10 लोगों को invite करने से 500 coins मिलते हैं, उसके बाद 50 लोगों को invite करने से 3000 coins मिलते हैं जिसकी वैल्यू 30 रूपए होती है, फिर 100 लोगों को invite करने पर 7500 coins मिलते हैं जिसकी वैल्यू 75 रूपए होती है । आगे भी अन्य रिवार्ड्स इस कैश अड्डा एप्लीकेशन से मिलते रहते हैं, जिसकी डिटेल्स काफी लम्बी है और उसे आप ऐप खोलकर देख सकते हैं जबकि कुछ डिटेल्स को हमने ऊपर की फोटो में मार्क करके दिखाया हुआ है ।