रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ आपको कहीं ना कहीं देखने को मिल जाएगा और वह पेमेंट प्रूफ हमने नीचे के फोटो में भी दिखाया हुआ है । लेकिन ऐसा मैं देख रहा हूँ कि यूजर्स इस एप्लीकेशन से पैसे नहीं मिल रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि यह एप्लीकेशन रियल है, तो हम इसी की सच्चाई यहाँ आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ।
यह बात सच है कि कुछ ही यूजर्स को इस रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन से पैसे मिले हैं । लेकिन अधिकतर यूजर्स ने बताया था कि उन्होंने जब इस ऐप से पैसे निकाले थे तब उनके इस एप्लीकेशन से पॉइंट्स तो कट गए थे लेकिन पैसे उनके खाते तक पहुंचे नहीं । अधिकतर यूजर्स ने यही रिव्यु गूगल प्लेस्टोर पर जाकर दिया हुआ है ।
इसी तरह कुछ यूजर्स ने बताया कि उन्होंने इस रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन में तकरीबन 2950 पॉइंट्स इक्कठे किये था टास्क कम्पलीट करके । लेकिन उनके पॉइंट्स ही 0 हो गए । यह समस्या कुछ ही यूजर्स के साथ हुई है और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी ।
इसी तरह कुछ यूजर्स बताते हैं कि इसमें शामिल एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले टास्क को कम्पलीट करने पर पैसे मिलते हैं तो कुछ बार नहीं ।
तो कुल मिलाकर बात यही है कि रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन यूजर्स को पैसे नहीं देती है बल्कि यह फेक एप्लीकेशन है । बड़े-बड़े यूटयूबर्स को कंपनी तरफ से पैसे मिलते हैं । इसी कारण से कंपनी वाले उन्हें पैसे दे देते हैं और उसी की वजह से आपको उनकी विडियो पर इस रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ देखने को मिलता होगा । मेरे हिसाब से आप रिवॉर्ड वॉलेट एप्लीकेशन को छोड़कर ysense एप्लीकेशन की तरफ जा सकते हैं ।