रिवॉर्ड वॉलेट ऐप कंपनी ने इतने ज्यादा टास्क डाले हुए हैं कि यूजर्स उसे कम्पलीट करके पैसे कमा सकता है । लेकिन कुछ यूजर्स को जानना होता है कि इसमें शामिल किस टास्क में होता क्या है और उसे कम्पलीट करने का क्या कुछ फायदा है भी या नहीं । इसके अलावा पॉइंट्स कितने मिलते हैं टास्क कम्पलीट करने पर, इसके बारे कम्पलीट जानकारी हम देंगे इस आर्टिकल में ।
Play & Earn Points
रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में सबसे ऊपर की तरफ Play & Earn Points नाम का बैनर देखने को मिलता है उस पर हम क्लिक कर रहे हैं ।
हालाँकि यह पेज खुलने से पहले यूजर्स से परमिशन मांगी जाती है और आपने accept बटन पर क्लिक करते हुए आगे जाना होता है और अंत में किसी सेटिंग्स को ओन करने को कहा जाता है जिसके बारे आपको अपने आप ही पता चल जाएगा ।
फोटो में आप देख सकते हैं कि एक गेम दिखाई दे रही है । उसपर क्लिक करने के बाद आपको यह बताया जाएगा कि 1 मिनट उसी गेम को खोलने पर आपको किनते पॉइंट्स मिलने वाले हैं । आपने सबसे पहले play now बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करनी है और उसे कम से कम 1 मिनट के लीये खोलना है । ऐसा करने से ही रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में उतने ही पॉइंट्स अपने आप जुड़ जाएंगे । दुबारा फिर से कुछ मिनट के लिए उसी ऐप को खोलना होता है जिसकी डिटेल्स रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में ही दी गई होती है ।
Everflow Offerwall और Offertoro Offerwall
Everflow Offerwall और Offertoro Offerwall दोनों एक जैसे ही टास्क हैं और इन दोनों टास्क में मुख्य रूप से गेम्स ही देखने को मिलती हैं । उसमें होता बस इतना है कि गेम डाउनलोड करनी है उसमें लेवल कम्पलीट करने हैं और बदले में उस हिसाब से ही पॉइंट्स मिल जाते हैं ।
इसमें क्या करना है उसके रूल्स फोटो में दिखाई दे रहे हैं । मुझे proceed to offer नाम के बटन पर क्लिक करके इसी गेम को डाउनलोड करना है और उसमें मैं जैसे जैसे world कम्पलीट करता जाऊँगा उस हिसाब से coins रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में अपने आप ही जमा होते जाएँगे । कुछ गेम्स में लेवल कम्पलीट करने को कहा जाता है जबकि कुछ में मीटर कम्पलीट करने को कहा जाता है ।
Notikme Offerwall
Notikme Offerwall टास्क पर क्लिक करने से इस तरह अक पेज खुलकर आता है । इसमें भी अलग-अलग तरह के ऑफर देखने को मिलते हैं । उदाहरण के तौर पर हम इनमें से किसी एक टास्क को हाईलाइट किया हुआ है । इस टास्क को कम्पलीट करने के लिए मुझे बड़े से नील रंग के बटन पर क्लिक करने के बाद ज्वाइन होना पड़ेगा, उसमें मुझे 2000 पॉइंट्स इक्कठे करने होंगे, उसी पॉइंट्स से कुछ खर्चा करना होगा और उसी के बाद ही 43200 पॉइंट्स इस रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में जाकर जमा हो जाएँगे । यह प्रोसेस लम्बा होने के कारण अधिकतर यूजर्स इसे कम्पलीट नहीं करता है ।
Pubscale Offerwall
इस टास्क में कई एप्लीकेशन देखने को मिलती है । इसमें आपने किसी भी एक बैनर पर जब आप क्लिक करते हैं तब आपको जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा जाएगा वह आपने डाउनलोड करने के बाद इसी रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में वापिस आ जाना है । फिर आपने फोटो को देखते हुए ongoing offers नाम के बड़े से बटन पर क्लिक कर देना है ।
फिर आपने फोटो को देखते हुए एप्लीकेशन वाले बैनर पर ही क्लिक करना है ।
अब आपने जो भी ऐप को डाउनलोड किया था उसमें आपने क्या करना है उसके रूल्स फोटो ने ही देखने को मिल जाते हैं जिसे हमने ऊपर दिखाया हुआ है । डाउनलोड की गई ऐप में मुझे अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमें मुझे kyc कम्पलीट करना होगा । यह काम करते ही मुझे 513 पॉइंट्स मिल जाएँगे इस रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में ही अपने आप ।
App Offers और Adjump Offers
App Offers और Adjump Offers इन दोनों टास्क में केवल एप्लीकेशन ही होती हैं और इसमें टास्क को कम्पलीट करने का प्रोसेस एक जैसा ही होता है । हम किसी एक ऐप पर ही क्लिक कर रहे हैं ।
आगे क्या मुझे करना है इसकी डिटेल्स बैनर में दिखाई दे रही है । Click बटन पर क्लिक करते ही मुझे fantoss ऐप डाउनलोड करने को कहा जाएगा । वह मैंने डाउनलोड करनी है, उसमें मुझे अकाउंट बनाना है मोबाइल नंबर डालने के बाद और फिर अंत में 500 coins मुझे मिल जाएंगे । रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में ऐसा लिखा हुआ है कि जो भी ऐप हम डाउनलोड करते हैं । उन ऐप को 4 से 5 दिन तक हर रोज चलाना है तकरीबन 25 मिनट के लिए । ऐसा आपको करने की जरूरत नहीं क्योंकि coins तब भी मिल सकते हैं ।
Daily Login
रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में डेली लॉग इन नाम का बैनर सबसे नीचे की तरफ ही देखने को मिल जाता है । इसमें आपने हर रोज फोटो को देखते हुए छोटे से बॉक्स पर क्लिक करना होता है और बदले में आपको कुछ coins फ्री में मिल जाएंगे । रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में डेली बोनस दिन में केवल एक बार ही मिलता है जबकि मिलता हर रोज है ।
Referral Program
रिवॉर्ड वॉलेट ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने पर आपको केवल 100 coins मिलेंगे और इसकी वैल्यू 1 रूपए होती है । किसी को invite करने के लिए आपने फोटो को देखते हुए अपनी ऐप का रेफरल कोड कॉपी करने के बाद किसी को भेजना है । सामने वाला बन्दा इस रिवॉर्ड वॉलेट ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें आपका भेजा गया रेफरल कोड डालेगा ।
अपना रेफरल कोड भेजने की बजाय चाहे तो आप फोटो को देखते हुए अपनी इस रिवॉर्ड वॉलेट ऐप का रेफरल लिंक किसी को भेज सकते हैं । इसके लिए सामने वाला बन्दा आपकी तरफ से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके इस रिवॉर्ड वॉलेट ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें अकाउंट बनाएगा । ऐसा काम करते ही आपको 100 coins मिल जाएंगे । अगर सामने वाले बंदे को आप रेफरल कोड भेजते हैं तो उसके बदले में 100 coins आपको तभी मिलेंगे अगर सामने वाला बन्दा अकाउंट बनाता है ।
Giveaway Code
रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में सबसे नीचे की तरफ कोड डालने के लिए बैनर दिया गया है । उसपर क्लिक करने के बाद आपने यह GAME150 डालकर जमा कर देना है, बदले में 150 coins तुरंत से मिल जाएंगे । जिस जगह पर जाकर यह कोड डालना होता है उसी पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाने पर अन्य कोड भी डालने के लिए मिल जाते हैं । अगर अपने रिवॉर्ड वॉलेट ऐप में कोई भी गेम को खेलकर कम्पलीट नहीं किया है तब तक कोड एक्टिवेट होता नहीं है ।