कैश अड्डा एप्लीकेशन के मुतबिक यूजर्स को यहाँ से तुरंत पैसा मिलता है और इसी का पेमेंट प्रूफ भी आपको कहीं ना कहीं से देखने को मिल ही जाने वाला है । लेकिन पेमेंट प्रूफ देख लेने के बाद भी आपको इसके अंदर की बातों का पता होना चाहिए, जो हो सकता है आपको कहीं से देखने को ना मिले ।
अधिकतर यूजर्स के मुताबिक इसमें जब आप पैसे निकालने की कोशिश करते हैं तब आपको पैसे मिलेंगे नहीं । यूजर्स ने बताया है कि उन्होंने कैश अड्डा एप्लीकेशन से जब पैसे निकाले थे तब वह पॉइंट्स इस एप्लीकेशन से कट तो गए थे लेकिन पैसे बैंक अकाउंट तक पहुंचे नहीं थे । इसके बाद यूजर्स कंपनी को अपना मैसेज पहुंचाते हैं ताकि उन्हें पैसे मिल सके । लेकिन कंपनी की तरफ से कोई रिप्लाई भी नहीं आता है ।
इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं यूजर्स का इस कैश अड्डा एप्लीकेशन से पैसा कट जाता है लेकिन उन्हें पैसा मिलता नहीं । इसका मतलब कैश अड्डा एप्लीकेशन फेक है क्योंकि यहाँ से कोई पैसा मिलता नहीं है ।
वहीं दूसरी तरफ गूगल प्लेस्टोर पर कैश अड्डा एप्लीकेशन को जितने भी 5 स्टार रेटिंग्स मिली हुई हैं वह फेक है और ऐसा कहीं ना कहीं इस ऐप को बनाने वाली कंपनी ने ही करवाया हुआ है । ऑनलाइन अधिकतर यूजर्स ने इस कैश अड्डा एप्लीकेशन को लेवल अच्छे से अच्छा ही बता दिया है ओपर वह रिव्यु फेक है । लेकिन जिन यूजर्स ने इस कैश अड्डा एप्लीकेशन के बारे में कमियां बताईं हैं वही रिव्यु रियल हैं । चाहे तो कैश अड्डा एप्लीकेशन की बजाय paidwork ऐप की तरफ जाया जा सकता है क्योंकि उसके रेफरल प्रोग्राम से 300 रूपए बनते हैं जो काफी बड़ी बात है ।