कैश वारियर ऐप में पैसे कमाने का तरीका हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं । कंपनी ने इस एप्लीकेशन में काफी सारे बैनर दे दिए हैं लेकिन टास्क की संख्या कुछ ही हैं । इसीलिए अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस कैश वारियर ऐप में आपको काफी सारे टास्क देखने को मिल रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।
Cash Games
कैश गेम्स नाम के बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको प्लेटाइम नाम का टास्क देखने को मिल जाता है क्योंकि यह वही टास्क है ।
फोटो में आप देख सकते हैं कि हमने कैश गेम्स नाम के टास्क को ओपन कर लिया है । उसके बाद अब मुझे बड़े से बैनर पर क्लिक करना होगा । रुल फोटो में ही देखने को मिल जाते हैं जिसे हमने हाईलाइट करके रखा हुआ है । आपने जिस बैनर पर क्लिक किया था उसमें आपको यह पता चल जाएगा कि उसमें कौन सी एप्लीकेशन है । वहां पर आपने प्ले now नाम के बटन पर क्लिक करके वही एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है और उसे आपने 1 मिनट तक के लिए ओपन करके रखना होता है । वापिस इस कैश वारियर ऐप में जब आप आएँगे तब आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हुए दिखाई देंगे ।
Cash Tasks
Cash Tasks नाम के बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको pubscale नाम का ही टास्क देखने को मिल जाता है । इसमें आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देंगी । इसमें आपने किसी भी एक बैनर पर क्लिक करना है । उसके बाद जो भी ऐप डाउनलोड करने को कहा जाएगा वह आपने डाउनलोड करनी है और वापिस आपने इसी कैश वारियर ऐप में आ जाना है ।
फिर आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा । जिसमें आपने फोटो को देखते हुए सबसे नीचे की तरफ बने ongoing offers वाले बटन पर क्लिक करना होता है ।
इसके बाद इस तरह क पेज आपको दिखाई देगा । जिसमें आपने फोटो को देखते हुए ऐप वाले बैनर पर क्लिक करना है ।
अब आपको देखने को मिलेगा कि आपने जो ऐप को अभी-अभी डाउनलोड किया था उसमें आपने क्या करना है ताकि आपको बदले में पॉइंट्स मिल सके । रुल यही है कि डाउनलोड की जाने वाली ऐप में आपने अकाउंट बनाना है और kyc कम्पलीट करना है । यह काम करते ही इस कैश वारियर ऐप में आपको पॉइंट्स मिल जाएँगे जिसे आप फोटो में देख सकते हैं ।
Trending Tasks
ट्रेंडिंग टास्क में कंपनी ने काफी सारे टास्क जोड़े हुए हैं जैसे कि timewall, youmi, adscend आदि । इन टास्क को कम्पलीट करने का कुछ ख़ास फायदा नहीं । ऐसा मैंने इसीलिए कहा क्योंकि इन टास्क में आपको अकाउंट बनाने को कहा जा सकता है और कुछ अटपटे से काम करने को कहा जा सकता है । उसके बदले में पॉइंट्स कितने मिलेंगे इसकी जानकारी पहले से यूजर को नहीं दी जाती है ।
Trending Surveys
ट्रेंडिंग सर्वे में आपको सर्वे कम्पलीट करने को कहा जाएगा । उस सर्वे में होगा यही कि आपसे सवाल पूछे जाएँगे और बदले में आपने सही जवाब देना है । इस सर्वे को कम्पलीट होने में लगने वाला समय और मिलने वाले पॉइंट्स की जानकारी इस सर्वे के शुरू होने से पहले ही आपको बता दी जाएगी ।
कंपनी ने इसमें अलग-अलग कंपनी की तरफ से बनाए जाने वाले सर्वे को शामिल किया हुआ है जैसे कि Bitlabs, timewall, cpx research इत्यादि । इन्हें सर्वे वाले टास्क को चाहे तो आप कम्पलीट कर सकते हैं क्योंकि इसमें पॉइंट्स ज्यादा मिलते हैं ।
Ratings
कंपनी कहती है कि आप इस ऐप में बने रेटिंग्स वाले बैनर पर क्लिक करके इस ऐप को अच्छी सी रेटिंग्स दो ताकि आपको बदले में 50 पॉइंट्स दिए जा सके । हालाँकि आपने 50 पॉइंट्स कमाने के लिए झूठी रेटिंग्स बिल्कुल भी नहीं देनी है । आपको इस कैश वारियर ऐप में जो कमियां देखने को मिली और जो आपको फायदे हुए, उसी के आधार पर ही आप रियल रेटिंग्स देंगे अगर आप देना चाहते हैं तो ।
Daily Check in
कैश वारियर ऐप में इस टास्क में पॉइंट्स आसानी से मिलते नहीं है क्योंकि इसका प्रोसेस लम्बा चला जाता है । इसमें सीधा ही कोई पॉइंट्स नहीं मिल जाते हैं । इसके लिए अलग ही काम करना होता है जिसके रुल फोटो में ही दिखाए हुए हैं । रूल्स के मुताबिक load ad नाम के बटन पर क्लिक करना होता है, उसके बाद आपको जो बैनर दिखाया जाएगा उस बैनर पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करना है और अंत में उसी ऐप को 2 मिनट के लिए ओपन करके छोड़ देना होता है । यह काम करते ही इस कैश वारियर ऐप में 100 से ज्यादा पॉइंट्स मिल जाएंगे ।
Refer & Earn
कैश वारियर ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने के लिए आप अपनी ऐप का रेफरल लिंक किसी को भेजेंगे । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस कैश वारियर ऐप को डाउनलोड करेगा और उसमें अकाउंट बना लेगा । यह काम करते ही आपको मिल जाएंगे 150 पॉइंट्स तुरंत ही । लेकिन 150 पॉइंट्स की वैल्यू तकरीबन 94 पैसे के बराबर होती है जो बहुत ही कम है ।