मैथ चैम्प ऐप में पैसे कमाने के तरीके कई देखने को मिलते हैं जैसे कि डेली बोनस, प्लेटाइम, pubscale, adscend, timewall, bitlabs, cpx रिसर्च, share & earn, play quiz आदि । इसमें हर टास्क कम्पलीट करना सही नहीं क्योंकि कुछ टास्क को कम्पलीट करने पर खास फायदा होने वाला नहीं है ।

Daily Bonus
डेली बोनस की बात करें तो इसमें हर रोज एक बार 50 coins यूजर्स को दिए जाते हैं । coins देने से पहले यूजर्स को 1 विडियो ad दिखाई जाती है, उसी के बाद उन्हें पैसा दिया जाता है ।
Playtime

इसमें कुछ ही गेम्स देखने को मिलती हैं और उसमें गेम को कुछ समय के लिए खोलकर रखने पर ही coins मिलते हैं । उदाहरण के लिए हम एक बैनर पर क्लिक कर रहे हैं ।

इसके बाद play now बटन पर क्लिक करके हमें वह गेम डाउनलोड करनी है जो आपके सामने खुलकर आएगी । उस गेम को डाउनलोड करके उस गेम को 1 मिनट के लिए ओपन करके रखने पर कुल 2 coins मिलने वाले हैं । इसके बाद दुबारा फिर से उसी ऐप को 1 मिनट के लिए ओपन करके रखने पर दुबारा से 2 coins मिलने वाले हैं ।
Adscend
इस टास्क में यूजर्स से पर्सनल सवालों के जवाब पूछे जा सकते हैं और इस टास्क को कम्पलीट करने का प्रोसेस ज्यादा लम्बा है । क्योंकि एक के बाद एक वेबसाइट खुलती जाती है । इसी कारण से इस adscend टास्क को कम्पलीट करने से अच्छा है अन्य किसी टास्क को कम्पलीट करना ।
Timewall
Timewall वाले बैनर पर क्लिक करने से हर यूजर्स को सबसे पहले अकाउंट बनाने को ही कहा जाता है । अकाउंट बनने के बाद ही इसमें टास्क कम्पलीट करने का प्रोसेस शुरू होता है । इसी कारण से मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप चाहे तो इसे भी छोड़ सकते हैं क्योंकि इस टास्क को कम्पलीट करने का प्रोसेस भी लम्बा चला जाता है ।

Play Quiz
Play Quiz में यूजर्स से मैथ से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं जैसे कि 2+2 कितने होते हैं । इस तरह के बैसक सवालों के जवाब देने के बाद अंत में जाकर कुछ coins यूजर्स को दिए जाते हैं ।
Bitlabs और CPX Research
Bitlabs और CPX Research की बात करें तो इसमें हर यूजर्स को केवल सर्वे ही देखने को मिलते हैं । यूजर्स इसमें अलग-अलग तरह के सर्वे कम्पलीट करके उन टास्क से ज्यादा पैसा बना सकता है क्योंकि सर्वे कम्पलीट करने पर पैसे ज्यादा ही बनते हैं । कंपनी वाले यूजर्स से बेसिक सवाल पूछते हैं और ये दोनों अलग-अलग जो टास्क हैं उसमें सर्वे ही होते हैं ।
Follow Us
Follow Us वाले बैनर पर क्लिक करने के बाद जो लिंक खुलकर आएगा उस लिंक को अच्छी तरह से खुलने देना है । इसके बाद वापिस जब आप इस मैथ चैम्प ऐप में आएंगे तब आपको 50 coins मिलेंगे । इस टास्क में कहा यही गया है कि यूजर्स कंपनी के सोशल प्लेटफार्म को फॉलो करें और ऐसा जबरदस्ती आपको करने की जरूरत नहीं है ।
Refer & Earn

इस टास्क की बात करें तो बटन पर क्लिक करके एक रेफरल लिंक अपने आप तैयार होगा, जिसे आपने किसी को भेजना होता है और उस लिंक को शेयर करने का आप्शन भी नीचे से खुलकर अपने आप ही आ जाता है । सामने वाले बंदे के पास आपका रेफरल लिंक पहुँचने पर सामने वाला बन्दा उस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब उसमें से पैसा निकालना शुरू करेगा तब आपको यहां से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा ।