मैथ चैम्प एप्लीकेशन में रेफरल कोड शेयर करने का और इसमें रेफरल कोड डालने का कोई भी आप्शन देखने को मिलता नहीं है । हालाँकि यूजर्स हमारे रेफरल लिंक के माध्यम से इस मैथ चैम्प एप्लीकेशन को अगर डाउनलोड करता है तब उसे कुछ coins मिल जाने वाले हैं और इसका रेफरल लिंक हमने सबसे नीचे की तरफ दिया हुआ है ।
मैथ चैम्प एप्लीकेशन से किसी को invite करने पर 100 coins फ्री में मिलते हैं जिसकी वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है और यह बहुत ही कम है । अच्छी बात यह है कि इसमें सामने वाले बंदे को केवल ऐप ही डाउनलोड करनी होती है आपकी तरफ से भेजे गए रेफरल लिंक पर क्लिक करके ।
फोटो को देखते हुए आपने invite now बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद शेयर करने का आप्शन मिलेगा रेफरल लिंक के लिए । फिर आपने अपने दोस्तों को भेज देना है और इसमें रेफरल लिंक अपने आप ही तैयार हो जाता है । मैथ चैम्प एप्लीकेशन की तुलना में paid work ऐप का रेफरल प्रोग्राम काफी जबरदस्त है ।