PopTube app se paise kaise kamaye

पॉपटयूब ऐप से पैसे कमाने के लिए इसमें टास्क की संख्या कुछ ही देखने को मिलते हैं किन्तु एक ही टास्क को कई बार दिखाया जाता है और यह बात सच है । हालाँकि इसमें हर टास्क कम्पलीट करने की जरूरत नहीं और इसमें मुख्य रूप से विडियो वाले ही टास्क देखने को मिलते हैं । इसके अलावा रेफरल प्रोग्राम, गेम्स, डेली लॉग इन बोनस आदि भी मिल जाते हैं ।

Video Task

PopTube app se paise kaise kamaye

पॉपटयूब ऐप के खुलते ही सामने से विडियो दिख जाती है । आपने उस विडियो पर क्लिक करना है ।

PopTube app se paise kaise kamaye

विडियो तकरीबन 20 सेकंड तक चलने के बाद नीचे की तरफ claim नाम का बटन देखने को मिलता है । उस बटन पर क्लिक करते ही तकरीबन 200 coins मिल जाते हैं । उसी विडियो को चलने दीजिए और फिर कुछ ही सेकंड के बाद नीचे की तरफ जैसे ही claim बटन देखने को मिलता है । उस बटन पर क्लिक करके दुबारा से 200 के आसपास coins मिल जाते हैं ।

Cards

PopTube app se paise kaise kamaye

पॉपटयूब ऐप में सबसे ऊपर की तरफ एक छोटा सा बैनर देखने को मिलता है । उस बैनर पर क्लिक करते ही कुछ amazon के, कुछ paypal के, कुछ गूगल रेडीम कोड के और कुछ coins आदि मिल जाते हैं । यह कार्ड्स शायद हर रोज ही मिलते हैं । इन कार्ड्स के इक्कठे होने के बाद ही यहां से पैसा निकलता है ।

Daily Bonus

ऊपर के फोटो में आप देखेंगे कि बीच में day 1, day 2 आदि लिखा हुआ है । उस छोटे से बैनर पर क्लिक करना होता है हर रोज और हर रोज कुछ coins मिल जाते हैं ।

Game Center

गेम सेण्टर में होता ये है कि आपने वह गेम खेलनी है जिसे आपको खेलने के लिए कहा जाएगा जबकि इसमें काफी साड़ी गेम्स शामिल की गई हैं ।

PopTube app se paise kaise kamaye

हमने गेम नाम का पेज खोला है जो पॉपटयूब ऐप में सबसे नीचे की तरफ गेम नाम का बटन पर क्लिक करते ही खुल जाता है या फिर गेम सेण्टर नाम का बैनर पर क्लिक करते । इसमें हमने ऊपर की तरफ डिटेल्स को हाईलाइट किया हुआ है । उसमें तीन लाइन में अलग-अलग गेम खेलने को कहा गया है । जैसे कि pose battel की गेम पर क्लिक करने के बाद आपको जो ad दिखाई जाएगी उसे आपने 2 बार देखना है ।

दूसरी लाइन में यह लिखा है कि fruit run गेम को 4 मिनट तक खेलना है । तीसरी लाइन में यह लिखा है कि transfiguration hide and seek नाम की गेम मिनट तक के लिए खेलना है । ये तीनों टास्क कम्पलीट करने के बाद ही यहां से शुरुआत में 300 coins मिलने वाले हैं जिसकी डिटेल्स ऊपर की तरफ आप देख सकते हैं । इसमें गेम खेलकर coins इक्कठे करने का प्रोसेस लम्बा चला जाता है ।

Spin Wheel

स्पिन व्हील की बात करें तो इसमें आपने केवल स्पिन ही करना होता है । इसमें स्पिन करने पर सुई जिस भी गिफ्ट पर आकार अटकती है वह गिफ्ट आपको दे दिया जाएगा । गिफ्ट में coins, डॉलर्स या हो सकता है पैसे दिए जाते हैं ।

PopTube app se paise kaise kamaye

24 hours after registration

इसमें हर 24 घंटे के बाद बटन दिखाई देता है । उस बटन पर क्लिक करके रजिस्टर होना पड़ता है यानी अकाउंट बनाना होता है । अकाउंट बन जाने के तुरंत बाद ही 0.1 डॉलर दे दिए जाते हैं जिसकी वैल्यू होगी तकरीबन 8.4 रूपए ।

Invite Code

इसमें आपने हमारा यह 4074793648 रेफरल कोड डाल देना है । इससे आपको बदले में हो सकता है कुछ पॉइंट्स मिले । क्योंकि मिलने वाले coins के बारे कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है ।

Cash Exchange

कैश एक्सचेंज में होता ये है कि यूजर्स ने जो भी coins इक्कठे किये हैं उन coins को वह डॉलर्स में बदल सकता है । क्योंकि इस ऐप से coins नहीं निकलते बल्कि केवल डॉलर्स ही निकलते हैं या फिर उन डॉलर्स से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।

Referral Program

PopTube app se paise kaise kamaye

इस पॉपटयूब ऐप से किसी को invite करने के लिए आपना अपना रेफरल कोड को कॉपी करके किसी को भेज सकते हैं । इससे सामने वाला बन्दा ऐप में आपका रेफरल डालकर सबमिट करेगा । चाहे तो इसकी जगह पर आप अपना रेफरल लिंक किसी को भेजकर सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेगा और इसमें अकाउंट बनाएगा । ऐसा करते ही आपको बदले में जो coins मिलने वाले होंगे वह मिल जाएंगे और इसकी जानकारी कंपनी ने तो नहीं दी है कि आखिर कितने coins मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *