रिवॉर्ड अड्डा ऐप में पैसे कमाने के तरीके कई देखने को मिलते हैं जैसे कि pubscale offers, survey, spin wheel, daily bonus, apps downloading और रेफरल प्रोग्राम । इस तरह के टास्क कम्पलीट करने पर पैसे बनते हैं । किन्तु हर टास्क कम्पलीट नहीं करने होते हैं जिसकी जानकारी हम आगे आपको देने वाले हैं कि आखिर कौन से टास्क कम्पलीट नहीं किया जाए ।
Spin Wheel
रिवॉर्ड अड्डा ऐप स्पिन करने से ज्यादा से ज्यादा 10 पॉइंट्स ही मिलने वाले हैं जिसकी वैल्यू 10 पैसे होती है । इसके अलावा कुछ यूजर्स को गिफ्ट भी मिल सकता है और उसमें आपको कुछ coins मिल भी सकते हैं या फिर वह गिफ्ट खली भी रह सकता है । हर रोज आपको 10 बार ही स्पिन करने का मौका मिलता है ।
Daily Bonus
डेली बोनस नाम के बैनर पर क्लिक करने से इस तरह का बैनर देखने को मिलता है । इसमें आपको claim bonus नाम के बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करना है और उसे 30 सेकंड के लिए चलाना है । यह काम करते ही इस रिवॉर्ड अड्डा ऐप में 100 पॉइंट्स अपने आप ही जुड़ जाने वाले हैं । इस टास्क को दिन में शायद एक बार ही कम्पलीट किया जा सकता है ।
Daily Survey
डेली सर्वे में आपसे सवाल पूछे जाएँगे और हमने डेली सर्वे वाला टास्क ही ओपन कर लिया हुआ है । इसमें आपसे सवाल पूछा जाएगा, आपने किसी भी एक आप्शन पर क्लिक करके सवाल का जवाब देना है । ऐसा कुछ सवाल के जवाब देने होंगे और सभी सवालों के जवाब सही होने पर ही यहां से पॉइंट्स मिल जाएंगे ।
Play Game
इसमें आपको केवल गेम्स ही देखने को मिलने वाली है । फोटो में आप देखेंगे कि एक गेम मुझे दिखाई दे रही है । जो गेम दिखाई दे रही है उस गेम को 1 मिनट के लिए ओपन करना है और बदले में जो पॉइंट्स मिलने वाले होंगे वह मिल जाएंगे । इसके लिए आपने प्ले now बटन पर क्लिक करना है और उसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद 1 मिने के लिए ओपन करके छोड़ देना है । इस बैनर पर क्लिक करके आपको यह भी पता चल जाएगा कि अब आगे उस ऐप को और कितने मिनट के लिए ओपन करना है ।
Pubscale Offers
इसमें आपको केवल एप्लीकेशन ही देखने को मिलने वाली है । इसमें आप किसी भी एक बैनर पर जैसे ही क्लिक करते हैं उसके बाद आपको एक ऐप डाउनलोड करने को कहा जाएगा आपने उसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद वापिस इस ऐप में ही जाना है । फिर आपने फोटो को देखते हुए सबसे नीचे दिखाई दे रहे ongoing offer वाले बटन पर क्लिक करना है ।
फिर फोटो को देखते हुए उसी ऐप पर क्लिक करना है ।
अब आपको यह देखने को मिलेगा कि आपने जिस ऐप को डाउनलोड किया था । उस ऐप में अब आपने आगे करना क्या है । रुल ये लिखे हैं कि डाउनलोड की गई ऐप में अकाउंट बनाना है, उसमें kyc कम्पलीट करना है और उसके तुरंत बाद ही इस रिवॉर्ड अड्डा ऐप में पॉइंट्स जुड़ जाएंगे अपने आप ही ।
App downloading tasks
रिवॉर्ड अड्डा ऐप के खुलने के बाद जब आप उसे स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएंगे तब आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देंगी । उस पर क्लिक करने के बाद आपको वही ऐप डाउनलोड करने को कहा जाएगा और उसमें अकाउंट बनाने को ही अधिकतर कहा जाएगा । यह काम करते ही पॉइंट्स मिल जाएंगे । हालाँकि ऐप वाले बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको उनके रूल्स भी मिल जाएंगे कि जिस ऐप को डाउनलोड करना है उसमें हमें क्या काम अलग से करने पड़ेंगे ।
Captcha
रिवॉर्ड अड्डा ऐप में captcha नाम का यह टास्क आपको मिल जाएगा सबसे नीचे की तरफ earn नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद । फोटो में जो नंबर देखने को मिलते हैं वही नंबर छोटे से बॉक्स में डालने के बाद claim coins बटन पर क्लिक करना होता है । इसके बाद कुछ सेकंड के लिए आपको विडियो दिखाई जाएगी, आपने उस विडियो को बंद कर देना है । जिसके तुरंत बाद ही तकरीबन 5 पॉइंट्स दे दिए जाते हैं । इस ऐप में दिन में केवल 10 बार ही captcha भरने का आप्शन मिलता है ।
Referral Program
रिवॉर्ड अड्डा ऐप से किसी को invite करने से कुल 500 पॉइंट्स मिलते हैं । इसके अलावा कंपनी की तरफ से कुल 20 प्रतिशत पॉइंट्स दिए जाते हैं । किसी को invite करने के लिए आपने फोटो को देखते हुए share invite link बटन पर क्लिक करना है । इससे एक रेफरल लिंक तैयार होगा उसे आपने अपने दोस्तों को भेजना है । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब वह पहली बार इसमें से पैसे निकालता है उसी वक्त आपको 500 पॉइंट्स मिल जाएंगे । जबकि 20 प्रतिशत तो सामने वाली बंदे की कमाई के हिसाब से कम्पनी अपनी तरफ से आपको देगी ।