कैश वारियर एप्लीकेशन में कुछ लोगों को पैसे मिल रहे हैं लेकिन अधिकतर लोग ये बता रहे हैं कि उन्हें यहाँ से पैसे नहीं मिले । इसी कारण पैसे मिल जाने पर यूजर्स इसे रियल बता रहे हैं और जिन्हें पैसे नहीं मिले वह इसे फेक बता रहे हैं । हमने काफी रिसर्च करने के बाद ही यह आर्टिकल लिखा है । इससे आपको कम्पलीट जानकारी मिल जाएगी कि क्या सच में कैश वारियर एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक ।

देखिए दोस्तो, इस कैश वारियर एप्लीकेशन से यूजर्स को पैसे मिलते हैं । किन्तु कहीं ना कहीं शायद इस एप्लीकेशन में बग चल रहा है । जिसके चलते कुछ यूजर्स के साथ ऐसा हो रहा है कि जब वह यहां से पैसे निकालने के लिए जाते हैं उसके बाद उनके पैसे प्रोसेसिंग में ही बताया जाता है । कुछ यूजर्स की पेमेंट ही फेल हो जाती है ।
इस समस्या का समाधान तो कंपनी ने नहीं दिया है । लेकिन अगर आप कैश वारियर एप्लीकेशन में सबसे ऊपर की तरफ बने प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करके contact बटन पर क्लिक करके सीधा ही कंपनी को अपना मैसेज पहुंचा देते हैं अपनी समस्या का । तब उसके बाद कंपनी वाले आपकी समय को देखने के बाद आपके पैसे आपके खाते तक पहुंचा देंगे । मेरे किसी दोस्तों को पैसे मिल गए थे और उसके बाद भी उसकी ऐप में पेमेंट प्रोसेसिंग में ही बता रहा था ।
इसका मतलब इस कैश वारियर एप्लीकेशन में बग चल रहा है । किन्तु कुछ यूजर्स ने इस एप्लीकेशन में पैसे बनाए थे उनके पैसे ही उड़ गए । जैसे कि यूजर्स ने इसमें पॉइंट्स इक्कठे किए थे लेकिन कुछ समय के बाद पॉइंट्स 0 जीरो हो गए । इस समस्या का हल केवल यही है कि आप कैश वारियर एप्लीकेशन को छोड़ो और इसकी बजाय ysense ऐप की तरफ जाओ ताकि आपको बार-बार इस ऐप में इस तरह का समस्या का सामना ना करना पड़े ।