गेमरपे एप्लीकेशन का रेफरल कोड यह sachiymP9 है । अकाउंट बनाने के दौरान रेफरल कोड डालने की कोई सुविधा नहीं मिलती है । इस गेमरपे एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाने के बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाकर जहाँ हमारी पर्सनल डिटेल्स डाली जाती है उसी में ही रेफरल कोड डालने का आप्शन मिलता है ।
किसी को अगर आपने invite करना है तब फोटो को देखते हुए सबसे पहले अपना रेफरल कोड कॉपी करना है । उसके बाद उसी कोड को कॉपी करके आपने किसी को भेजना है । इसके बाद सामने वाला बन्दा गेमरपे एप्लीकेशन में ही आपका भेजा गया रेफरल कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेगा । इससे सामने वाले बंदे को और आपको मिलेंगे 1000 mints, जिसे पॉइंट्स भी कह सकते हैं ।
गेमरपे एप्लीकेशन में रेफरल लिंक नहीं है । जो लिंक शेयर करने का आप्शन मिलता है वह सादा सा डाउनलोड लिंक होता है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए ही । इसीलिए किसी को अगर invite करना है तो ऐसे में अपनी ऐप का रेफरल कोड भेजना ही सही रहने वाला है ।