प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन को अब तक 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है । हमने ऐसा देखा है कि अधिकतर यूजर्स इस प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन की तारीफ कर रहे हैं जबकि हम इसकी सच्चाई आपको यहां बताने वाले हैं क्योंकि इसके रियल और फेक बारे जानने के बाद बात वहीं खत्म नहीं हो जाती है ।
प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां से पैसा काफी जल्दी मिलता है । इसमें जमा पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता । लेकिन गिफ्ट कार्ड मिलता है जो काफी जल्दी मिलता है । क्योंकि उसमें मौजूद कोड को सीधा ही amazon, फ्लिप्कार्ट जैसे प्लेटफार्म पर जाकर रेडीम कर देने से पैसे मिल जाते हैं । चाहे तो यूजर्स किसी गेम में भी पैसे को ट्रान्सफर कर सकता है जैसे कि bgmi, codm आदि ।
अगर आपने बिना सोचे समझे इस प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन से पैसे निकालने की कोशिश की तब हो सकता है यह ऐप आपको पैसे भेजने की बजाय आपसे ही पैसे ले ले । ऐसा मैंने इसीलिए कहा क्योंकि इस प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन में कम से कम 625 coins ही निकाल सकते हैं । इस ऐप में coins 625 से कम हुए और उसके बाद भी आपने यहां से पैसे निकालने की कोशिश कर ली तब पैसे आपसे मांगे जाएँगे और उस दौरान पेमेंट करने अक पेज खुलकर आता है ना कि पैसे निकालने का ।
इसीलिए इस प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन में पैसे तभी निकालने हैं अगर ऐप में उतने पॉइंट्स मौजूद हों जितने निकाले जा सकते हैं । जैसे की प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन में कम से कम 625 coins निकल सकते हैं और इससे कम नन्हीं बल्कि इतने ही या फिर इससे ज्यादा coins ही होने चाहिए । कुल मिलाकर बात यह है कि प्रो रिवार्ड्स एप्लीकेशन रियल है और यहाँ से पैसे काफी जल्दी मिलता है, ऐसा अधिकतर यूजर्स ने बताया था ।