किक फिशिंग एप्लीकेशन जब नई आई ही थी तब हमने इसे हमने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की क्योंकि अधिकतर earning एप्लीकेशन जो नई-नई आती हैं वह पैसे दे देती हैं । अब इस किक फिशिंग एप्लीकेशन को अब तक 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है । इसी कारण से अब इसकी सच्चाई का पता चलने वाला है ।
अधिकतर यूजर्स के रिव्यु को देखते हुए मुझे पता चला कि यह एप्लीकेशन रियल नहीं है बल्कि फेक है । अधिकतर यूजर्स के मुताबिक जब भी वे इस ऐप से पैसे निकालने के लिए जाते थे उतनी बार उन्हें withdrawal failed मैसेज दिखाया जाता था । इसका मतलब कंपनी ने वाले यूजर्स को पैसा नहीं देना चाहते हैं । अगर देना होता तब ऐसे में यूजर्स को withdrawal failed का कोई मैसेज नहीं दिखाया जाता । इसी कारण से इस एप्लीकेशन में अगर आप काम करते हैं तब आपको पैसा मिलने वाला है नहीं ।
आपको किक फिशिंग एप्लीकेशन की बजाय अन्य किसी एप्लीकेशन जैसे की ysense की तरफ जाना चाहिए । क्योंकि ysense ऐप में पैसे कम समय में ज्यादा बन जाते हैं और वह रियल ऐप भी है ।