किक फिशिंग एप्लीकेशन का कोई रेफरल कोड नहीं होने की वजह से हमने इसका रेफरल लिंक सबसे नीचे की तरफ दिया हुआ है । रेफरल लिंक के माध्यम से किक फिशिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर 1000 coins और कुछ डायमंड्स फ्री में दिए जाते हैं ।
किसी को अगर invite करना है तब फोटो को देखते हुए refer नाम के बटन पर क्लिक करने से रेफरल लिंक कॉपी होता है । जिसकी वजह से आप उस रेफरल लिंक को किसी को भेज सकते हैं । सामने वाला बन्दा उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके जैसे ही उसमें अकाउंट बनाता है यानी उसके होमपेज पर पहुँच जाता है उसी वक्त उस यूजर्स 1000 coins और कुछ डायमंड्स मिलने वाले हैं फ्री में ।
किसी को invite करने पर आपको 2 डायमंड्स मिलेंगे । आप दिन में कितने भी लोगों को invite कर लीजिए दिन में 100 से ज्यादा डायमंड्स मिलते नहीं हैं । आपने जिस इन्सान को invite किया होगा, उन लोगों ने अगर इस किक फिशिंग ऐप में जितने भी डायमंड्स खरीदे होंगे उसकी वैल्यू का 10% कमीशन आपको मिलेगा अलग से कंपनी की तरफ से ।