Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all GTA 6 का ट्रेलर कब आएगा

GTA 6 का ट्रेलर कब आएगा

GTA 6 ka trailer kab aayega
GTA 6 ka trailer kab aayega

इन दिनों सबसे ज्यादा GTA 6 के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है, जबकि इस गेम के ऑफिसियल लांच होने की डेट अभी तय नहीं की गई । इस गेम को बनाने वाली कंपनी rockstar की टीम को कई साल लग गए इस गेम को बनाने में । GTA 5 के रिलीज़ होने के तकरीबन 10 साल बाद ही GTA 6 आ रही है गेमिंग इंडस्ट्रीज में और इतना समय इसे बनाने में ही लगा था कंपनी को । कंपनी ने जब इसके ट्रेलर के रिलीज़ होने को लेकर जानकारी दी तब बहुत से यूजर जानना चाहते हैं ये कि GTA 6 ka trailer kab aayega ।

GTA 6 ट्रेलर साल 2023 में दिसम्बर महीने में 5 तारीख के दिन रिलीज़ किया जाना है और उस दिन मंगलवार आता है । यह बात तो पक्की है कि GTA 6 का ट्रेलर 5 दिसम्बर को शाम के वक्त 7:30 बजे रिलीज़ हो जाएगा । हालाँकि इस गेम को दिसम्बर महीने में नहीं बल्कि अगले साल यानी साल 2024 में ही रिलीज़ किया जाना है । ट्रेलर में ही GTA 6 गेम की पहली झलक दिखाई जानी है ।

GTA 6 को लेकर आने वाली जानकारी जैसे ही कंपनी की तरफ से निकल कर आती है तब उसकी जानकारी हम ब्लॉग के इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, क्योंकि अभी कंपनी ने तारीख किसी के साथ साँझा नहीं की है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *