क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कंपनी ने अपना नया मोबाइल प्रोसेसर लांच कर दिया है जोकि सबसे पहले मोटोरोल्ला के साथ आने वाला है और इस मोबाइल प्रोसेसर का नाम है स्नैपड्रैगन 480 और स्नैपड्रैगन 480 प्रो यानी की प्लस । लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्नैपड्रैगन 480 के बारे में बतायेंगे जैसे की स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर क्या है, स्नैपड्रैगन 480 के बारे में और क्या स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है या नहीं ।
Snapdragon 480 processor in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर क्या है :
स्नैपड्रैगन 400 सीरिज के अंदर काफी सारे प्रोसेसर लांच किये थे स्नैपड्रैगन कंपनी ने जबकि उसमें से सबसे लेटेस्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर है स्नैपड्रैगन 480 और स्नैपड्रैगन 480 प्रो । लेकिन स्नैपड्रैगन 480 प्रो सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर है 400 सीरिज और 600 सीरिज में से । जबकि हम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के बारे में ही नीचे की तरफ बतायेंगे । स्नैपड्रैगन 480 एक मोबाइल प्रोसेसर है जिसका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन या फिर टेबलेट में किया जा सकता है क्योंकि ये मोबाइल प्रोसेसर कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे बड़े डिवाइस के अंदर इस्तेमाल में नहीं लाये जाते ।
Snapdragon 480 in hindi | स्नैपड्रैगन 480 के बारे में :
स्नैपड्रैगन 480 ओक्टा कोर प्रोसेसर है यानी इस मोबाइल प्रोसेसर के अंदर कोर की संख्या कुल 8 हैं जोकि 8 नैनोमीटर पर बना हुआ मोबाइल प्रोसेसर है । अधिक से अधिक कोर मोबाइल प्रोसेसर में 8 ही देखने को मिलते हैं । हलांकि स्नैपड्रैगन 400 सीरिज के अंदर जितने भी मोबाइल प्रोसेसर हैं उसकी कीमत कम होती है लेकिन इस स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की कीमत अधिक है क्योंकि इस प्रोसेसर में पॉवरफुल CPU और GPU दिया गया है जोकि बेहतरीन गेमिंग करवाता है । हलांकि स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर टक्कर देता है स्नैपड्रैगन 700 सीरिज के अंदर आने वाले स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर को क्योंकि GPU दोनों में एक जैसे ही देखने को मिलते हैं लेकिन CPU की पॉवर थोड़ी सी कम है पर काफी है कम कीमत के हिसाब से । GPU उतना ही पॉवरफुल इस मोबाइल प्रोसेसर में दिया गया है जितना की स्नैपड्रैगन 750 सीरिज वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में देखने को मिलता है ।
Snapdragon 480 processor GPU in hindi | स्नैपड्रैगन 480 में कौन सा GPU है :
वैसे स्नैपड्रैगन 400 सीरिज के अंदर आने वाले सभी प्रोसेसर की पॉवर कम होती है जोकि बेहतर गेमिंग नहीं करवा पाते । क्योंकि स्नैपड्रैगन 400 सीरिज वाले प्रोसेसर के अंदर पॉवरफुल CPU और GPU नहीं दिया जाता । लेकिन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर में Adreno 619 पॉवरफुल GPU लगाया गया है जो पॉवरफुल GPU स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर में ही लगाया जाता है । आप इतना भी जान लें की GPU जितना अधिक पॉवरफुल होगा मोबाइल प्रोसेसर के अंदर उतना ही गेमिंग अच्छी होती है और CPU भी प्रोसेसर के अंदर का हिस्सा होता है जिसकी पॉवर भी अधिक देखने को मिलती है ।
Snapdragon 480 good for gaming in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है :
जी हाँ स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर को स्पेशल गेमिंग के लिए बनाया गया है और अच्छी गेमिंग करवा सके यह मोबाइल प्रोसेसर इसीलिए तो इसके अंदर पॉवर GPU डाला गया है जोकि हैवी गेम्स चलाने में सक्षम है जैसे की BGMI और कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल ।
Snapdragon 480 speed in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की स्पीड :
स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की स्पीड अधिकतम 2.0 गीगाहर्ट्ज़ तक की देखने को मिल जाती है । पर स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के अंदर शामिल किये गये सभी कोर में से एक कोर की अधिकतम स्पीड ही 2 गीगाहर्ट्ज़ है जबकि बाकी के बचे हुए कोर की स्पीड थोड़ी सी कम है ।
Snapdragon 480 features in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के फीचर्स :
स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के फीचर्स जितने भी हैं उन सभी के बारे में हमने टेबल के रूप में बताया है नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Benefits of Snapdragon 480 in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के फायदे :
- कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग करवाने में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मददगार साबित होना
- कम कीमत का स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर का होना
- स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम
- हाई फ्रेम रेट वाली विडियो को रिकॉर्ड करने और चलाने में सक्षम होना
- स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर में CPU और GPU का बेहद पॉवरफुल होना
Drawbacks of Snapdragon 480 in hindi | स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की कमियां :
- स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर आकार में थोड़ा सा अधिक मोटा होना
Please help me snapdragon 480 in gloud games play
gloud गेम्स प्ले का मतलब, मेरे हिसाब से आप क्लाउड गेम्स की बात करें रहे हैं जो ऑनलाइन खेली जाती हैं बिना गेम्स डाउनलोड किये,,, अगर इसी क्लाउड गेमिंग की बात करें हैं तो 480 प्रोसेसर या 480 प्लस प्रोसेसर दोनों सही है,,, लेकिन फ़िलहाल किसी ने इस प्रोसेसर की कोई टेस्टिंग नहीं की, जैसे की-क्या ये 480 प्रोसेसर चला पायेगा क्लाउड गेमिंग को या नहीं